स्कूल पहुंचने से पहले आ गई मौत, पढ़ें क्या था मामला
तेरह साल के स्कूली छात्र की हार्ट अटैक से मौत
बीकानेर.
हार्ट अटैक बजुर्ग और नौजवानों को ही नहीं छोटे बच्चों को भी अपना शिकार बना रहा है। बीकानेर जिले के दियातरा गांव में गुरुवार को एक तेरह वर्षीय स्कूली छात्र की साइलेंट अटैक से मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार गांव में रहने वाला मनीष पुत्र दीपाराम कुम्हार अपने रोजमर्रा की तरह स्कूल के लिए अपने घर से रवाना हुआ था। लेकिन बीच रास्ते उसके सीने में दर्द होने पर वह सड़क पर गिर पड़ा। इसके बाद मनीष के परिजनों और ग्रामीणों ने उसे अचेत अवस्था में बीकानेर की एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां कुछ समय बाद ही उसे संभाग की सबसे बड़ी पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया। मनीष की पीबीएम अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
गांव में छाया शोक
तेरह वर्षीय स्कूली छात्र मनीष की हार्ट अटैक से हुई मौत के बाद दियातरा गांव में शोक छा गया। बताया जाता है कि मनीष पढऩे में न केवल होनहार था, बल्कि वह अपने परिजनों का आज्ञाकारी पुत्र भी था। स्कूल के शिक्षकों की मानें तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि तेरह साल के बच्चे को भी हार्ट अटैक रोग अपनी चपेट में ले सकता है।
बीकानेर.
हार्ट अटैक बजुर्ग और नौजवानों को ही नहीं छोटे बच्चों को भी अपना शिकार बना रहा है। बीकानेर जिले के दियातरा गांव में गुरुवार को एक तेरह वर्षीय स्कूली छात्र की साइलेंट अटैक से मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार गांव में रहने वाला मनीष पुत्र दीपाराम कुम्हार अपने रोजमर्रा की तरह स्कूल के लिए अपने घर से रवाना हुआ था। लेकिन बीच रास्ते उसके सीने में दर्द होने पर वह सड़क पर गिर पड़ा। इसके बाद मनीष के परिजनों और ग्रामीणों ने उसे अचेत अवस्था में बीकानेर की एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां कुछ समय बाद ही उसे संभाग की सबसे बड़ी पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया। मनीष की पीबीएम अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
गांव में छाया शोक
तेरह वर्षीय स्कूली छात्र मनीष की हार्ट अटैक से हुई मौत के बाद दियातरा गांव में शोक छा गया। बताया जाता है कि मनीष पढऩे में न केवल होनहार था, बल्कि वह अपने परिजनों का आज्ञाकारी पुत्र भी था। स्कूल के शिक्षकों की मानें तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि तेरह साल के बच्चे को भी हार्ट अटैक रोग अपनी चपेट में ले सकता है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें