चोरी का तीसरा आरोपी गिरफ्तार, रखड़ी और पाजेब बरामद

नयाशहर थाना पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार 
बीकानेर.
नयाशहर थाना पुलिस ने बुधवार को पिछले दिनों हुई चोरी की घटनाओं में लिप्त तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। इससे दो दिन पहले ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई चांदी की पाजेब और सोने की रखड़ी को बरामद कर लिया है। दो दिन पहले पकड़े गए आरोपी सर्वोदय बस्ती निवासी महेन्द्र बेलदार व खारी चारणान निवासी अनिल शर्मा को दस अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है, वहीं बुधवार को पुलिस के हत्थे चढ़े तीसरे आरोपी जसूराम उर्फ जसिया बेलदार को न्यायालय मेंं पेश कर रिमांड मांगा जाएगा।
बना ली थी गैंग 
नयाशहर थाना पुलिस के अनुसार आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए एक गैंग बनाई थी। जिसका नाम उन्होंने ०७ रखा। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों से हुई अब तक पूछताछ में सामने आया कि इन्होंने नयाशहर थाना क्षेत्र में कई चोरियां की है, जहां से माल चुराने के बाद वे उसे बेच देते थे। चुराए माल की बिक्री से जो रुपए मिलते उन्हें वे मौज-मस्ती में उड़ा देते।
और खुलेगा राज 
नयाशहर थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ के अनुसार पकड़े गए तीनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि इस गैंग के अन्य सदस्य भी जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे। आरोपियों से पूछताछ के बाद ऐसा माना जा रहा है कि क्षेत्र में पिछले दिनों हुई कई अन्य चोरियों के राज भी खुल सकते हैं। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ