निरीक्षक पर किया था जानलेवा हमला, अब खाएंगे जेल की हवा

गजनेर थाना क्षेत्र में चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, अन्य आरोपियों की तलाश जारी 
बीकानेर.
प्रादेशिक परिवहन विभाग के निरीक्षक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बुधवार को किए गए प्रदर्शन के कुछ घंटों बाद ही गजनेर थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। निरीक्षक के परिजनों व उसके समाज से जुड़े लोगों ने बुधवार को यहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आगे प्रदर्शन कर निरीक्षक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी। प्रदर्शन के बाद पुलिस ने आरोपी गणेश कूकणा, मांगीलाल बिश्नोई, असलीम व गोरखनाथ को गिरफ्तार कर लिया। 
तीन दिन पहले हुआ था हमला 
प्रादेशिक परिवहन विभाग के निरीक्षक जितेन्द्र कुमार ने तीन दिन पहले गजनेर थाना क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी। उनकी ओर से बजरी से भरे एक ट्रक को ओवरलोड मानते हुए जब चालान काटा गया तो ट्रक चालक ने अपने साथियों को बुलाकर निरीक्षक व उसकी टीम पर हमला बोल दिया। निरीक्षक की रिपोर्ट पर गजनेर थाना पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
ओवरलोड वाहनों पर अंकुश नहीं 
बीकानेर जिले में बजरी माफियाओं की गुंडागर्दी के चलते ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। पिछले दिनों यहां के दो टोल नाकों से बजरी माफियाओं की करीब पांच हजार गाडिय़ां बिना ओवरलोड जुर्माना चुकाए भाग गई थी। इस संबंध में जामसर थाने में टोल संचालकों ने रिपोर्ट भी लिखवाई, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई शुरू नहीं की है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ