बीकानेर: जेल से आई चिल्लाने की आवाज, देखा तो खून ही खून

केन्द्रीय जेल में एक बंदी का हाथ मशीन से आने से हुआ हादसा 
जयपुर.
बीकानेर की केन्द्रीय जेल में एक बंदी का हाथ आटा गूंथने की मशीन मेंं आने से वह गंभीर अवस्था में घायल हो गया। उसे लहूलुहान हालत में बीकानेर के ट्रोमा सेंटर भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। जेलर विजय सिंह के अनुसार बंदी मनोज कुमार पुत्र किशन लाल आटा गूंथ रहा था, तभी उसका हाथ मशीन में आ गया। इससे उसके एक हाथ की अंगुली जख्मी हो गई। उन्होंने बताया कि बंदी के चिल्लाने की आवाज सुनकर जैसे ही उसके साथी आवाज की तरफ भागे तो बंदी मनोज कुमार लहूलुहान हालत में खड़ा था।
सुरक्षा गार्ड ने पहुंचाया अस्पताल 
जेल प्रशासन के अनुसार बंदी के घायल होने की जानकारी मिलने के बाद जेल के सुरक्षा कर्मियों की मदद से घायल मनोज कुमार को पीबीएम के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
निगरानी में होगा उपचार 
जेलर विजय सिंह ने बताया कि घायल बंदी का उपचार पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में चल रहा है। जब तक वहां के चिकित्सक उसे छुट्टी नहीं दे देते, तब तक जेल के सुरक्षा प्रहरी अस्पताल में बंदी की निगरानी के लिए तैनात रहेंगे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ