भगवान की आंखें चुरा ले गए चोर
नोखा के बांके बिहारी और शनि मंदिर की घटना बीकानेर. नोखा के अंकेश्वर महादेव मंदिर में सेंधमारी कर शनिवार को बांके बिहारी और शनि भगवान की प्रतिमाओं पर लगी चांदी की आंखों को निकालकर चुरा लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद नोखा थाना पुलिस ने मंदिर परिसर का रविवार को भी निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि मंदिर पुजारी रामकिशन पंचारिया की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मंदिर पुजारी के अनुसार मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरी की घटना कैद होने के बावजूद पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। उन्होंने बताया कि चोरों ने भगवान की प्रतिमाओं से चांदी की आंखों को चुराने से पहले मंदिर कि तिजोरी को तोड़ कर उसमें रखी राशि को भी चोरों ने चुरा लिया है। अधिकारी नींद लेते रहे जिस मंदिर में चोरी की घटना हुई है, उससे कुछ ही दूरी पर वृत्ताधिकारी नोखा का मकान है। इसके बावजूद वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों को इस घटना की भनक तक नहीं लगी। चोरी की घटना के बाद पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया, लेकिन शनिवार देर रात तक चोरी की घटना का खुलास...