भगवान की आंखें चुरा ले गए चोर

नोखा के बांके बिहारी और शनि मंदिर की घटना 
बीकानेर.
नोखा के अंकेश्वर महादेव मंदिर में सेंधमारी कर शनिवार को बांके बिहारी और शनि भगवान की प्रतिमाओं पर लगी चांदी की आंखों को निकालकर चुरा लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद नोखा थाना पुलिस ने मंदिर परिसर का रविवार को भी निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि मंदिर पुजारी रामकिशन पंचारिया की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मंदिर पुजारी के अनुसार मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरी की घटना कैद होने के बावजूद पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। उन्होंने बताया कि चोरों ने भगवान की प्रतिमाओं से चांदी की आंखों को चुराने से पहले मंदिर कि तिजोरी को तोड़ कर उसमें रखी राशि को भी चोरों ने चुरा लिया है।
अधिकारी नींद लेते रहे  
जिस मंदिर में चोरी की घटना हुई है, उससे कुछ ही दूरी पर वृत्ताधिकारी नोखा का मकान है। इसके बावजूद वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों को इस घटना की भनक तक नहीं लगी। चोरी की घटना के बाद पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया, लेकिन शनिवार देर रात तक चोरी की घटना का खुलासा नहीं हो पाया।
ग्रामीणों में रोष 
अंकेश्वर महादेव मंदिर में हुई चोरी की घटना के बाद नोखा कस्बे के ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई है। लोगों ने बताया कि नोखा में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन गंभीर नहीं है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के चलते क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ