#bikanernews महंगा पड़ा कर चोरी का सामान, लगा बीस लाख का जुर्माना


राज्यकर विभाग की कार्रवाई 
बीकानेर.
राज्यकर विभाग के अधिकारियों की टीम ने कर चोरी के सामान का परिवहन करने वाले व्यापारियों और वाहन चालको के खिलाफ कार्रवाई कर करीब बीस लाख रुपए का जुर्माना वसूला है। पिछले कुछ दिनों से विभाग के अधिकारियों ने कर चोरी के सामान का परिवहन करने वाले वाहनों पर अपनी नजरें टिका रखी थी। राज्यकर विभाग के संयुक्त आयुक्त सीपी मीणा ने बताया कि पिछले दिनों मूंगफली, लोहे के स्क्रेप, मूंगफली दाना और परचून सामान से भरे वाहनों को जब्त कर संबंधित मालिक और वाहन चालक से करीब बीस लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है।

दो बसों में भरा माल जब्त 
राज्यकर विभाग के अधिकारी सीपी मीणा ने बताया कि बीकानेर से दिल्ली चलने वाली दो निजी बसों की छत पर रखे माल को जब्त किया गया है। मीणा ने बताया कि जब्त माल के बिल नहीं थे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कर चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। इसके बावजूद संबंधित अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

निगरानी के लिए बनाई टीम 
राज्यकर विभाग के संयुक्त आयुक्त सीपी मीणा ने बताया कि दिल्ली से बीकानेर आने वाली निजी बसों और ट्रांसपोर्ट कम्पनियों से जुड़े वाहनों पर लगातार नजर रखने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अधिकारियों की निगरानी के लिए विशेष टीम का गठन कर रात्रि कालीन गश्त को बढ़ाया गया है। मीणा के अनुसार अधिकतर कर चोरी के मामलों में वाहन चालक के पास पर्याप्त दस्तावेज नहीं होते हैं। कई मामलो में ई-वे बिल की गड़बडिय़ां भी सामने आई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ