बीकानेर: प्रसूता की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा

परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद उठाया शव 
बीकानेर.
संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में शनिवार रात को एक प्रसूता की मौत के बाद उसके परिजनों ने चिकित्सकों पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप था कि चिकित्सकों की लापरवाही के कारण प्रसूता की मौत हुई है। जबकि अस्पताल प्रशासन ने परिजनों के आरोप को निराधार बताया है। जानकारी के अनुसार लूणकरनसर निवासी बीस वर्षीय बीना को शुक्रवार सुबह अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां उपचार के दौरान शनिवार रात को उसकी मौत हो गई।
पेट में था मृत बच्चा 
मृतका बीना के परिजन महेन्द्र बाजीगर ने बताया कि गर्भवती बीना के पेट में मृत बच्चा होने की जानकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने शुक्रवार शाम करीब चार बजे बताई थी। इसके बाद जब उन्होंने मृत बच्चे को पेट से बाहर निकालने की बात कही तो चिकित्सकों ने कहा कि दवाइयां दे दी है, ऑपरेशन करके बच्चे को बाहर निकाला जाएगा। लेकिन शनिवार सुबह तक बच्चे को बाहर नहीं निकाला गया। आखिरकार शनिवार रात को गर्भवती बीना की मौत हो गई।
भाजपा नेता ने उठाया मुद्दा 
भाजपा नेता श्याम सिंह हाडलां ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन की अनदेखी के चलते गर्भवती महिला की मौत हुई है। इस संबंध में उन्होंने अस्पताल के अधीक्षक पीके बैरवाल से शिकायत कर दोषी चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। अस्पताल के अधीक्षक पीके बैरवाल ने बताया कि उपचार में कोई अनदेखी नहीं बरती गई थी। इस संबंध में जांच के आदेश दे दिए हैं। अगर कोई चिकित्सक दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रविवार को मृतका बीना का पोस्टमार्टम होने के बाद उसके परिजनों ने शव को अस्पताल से उठाया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ