ट्रक में भरी थी तांबे की सिल्लियां, सामने मिल गई अफसरों की टीम, पढ़ें फिर क्या हुआ
कर चोरी के आरोप में पकड़ा गया सवा करोड़ रुपए का तांबा
बीकानेर.
राज्यकर विभाग झुंझूनूं की टीम ने बुधवार को करीब एक करोड़, पच्चीस लाख रुपए के तांबे की सिल्लियों से भरे ट्रक को पकड़ा है। कर चोरी के आरोप में पकड़ा गया यह ट्रक राजस्थान के हरियाणा बोर्डर से जब्त किया है। राज्यकर विभाग के राज्य कर अधिकारी राजकमल बिश्नोई ने बताया कि राजमार्ग पर जांच करने निकली टीम को जब सामने ट्रक आता दिखा तो उसे रुकने का इशारा किया था। इसके बाद ट्रक चालक से जब ई-वे बिल मांगा तो उसके पास नहीं मिला। उन्होंने बताया कि कर चोरी की आशंका में ट्रक को मौके पर ही जब्त कर लिया गया। गुरुवार को संबंधित तांबे के व्यापारी को नोटिस दिया जाएगा। ट्रक चालक ने बताया कि उसने झुंझूनूं से दिल्ली के लिए तांबे की सिल्लियों को भरा था।
एक निजी बस भी जब्त
राज्य कर अधिकारी राजकमल बिश्नोई ने बताया कि बुधवार को ही जांच दल ने एक निजी बस को भी जब्त किया है। बस की छत पर व्यावसायिक सामान रखा हुआ था। उन्होंंने बताया कि संबंधित बस चालक से जब सामान का बिल मांगा गया तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। बस की छत पर रखे सामान का गुरुवार को भौतिक सत्यापन करने के बाद संबंधित लोगों को नोटिस दिए जाएंगे।
बीकानेर.
राज्यकर विभाग झुंझूनूं की टीम ने बुधवार को करीब एक करोड़, पच्चीस लाख रुपए के तांबे की सिल्लियों से भरे ट्रक को पकड़ा है। कर चोरी के आरोप में पकड़ा गया यह ट्रक राजस्थान के हरियाणा बोर्डर से जब्त किया है। राज्यकर विभाग के राज्य कर अधिकारी राजकमल बिश्नोई ने बताया कि राजमार्ग पर जांच करने निकली टीम को जब सामने ट्रक आता दिखा तो उसे रुकने का इशारा किया था। इसके बाद ट्रक चालक से जब ई-वे बिल मांगा तो उसके पास नहीं मिला। उन्होंने बताया कि कर चोरी की आशंका में ट्रक को मौके पर ही जब्त कर लिया गया। गुरुवार को संबंधित तांबे के व्यापारी को नोटिस दिया जाएगा। ट्रक चालक ने बताया कि उसने झुंझूनूं से दिल्ली के लिए तांबे की सिल्लियों को भरा था।
एक निजी बस भी जब्त
राज्य कर अधिकारी राजकमल बिश्नोई ने बताया कि बुधवार को ही जांच दल ने एक निजी बस को भी जब्त किया है। बस की छत पर व्यावसायिक सामान रखा हुआ था। उन्होंंने बताया कि संबंधित बस चालक से जब सामान का बिल मांगा गया तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। बस की छत पर रखे सामान का गुरुवार को भौतिक सत्यापन करने के बाद संबंधित लोगों को नोटिस दिए जाएंगे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें