पुलिस के हत्थे चढ़ा हथियार विक्रेता, पिस्तौल व कारतूस भी बरामद

कोटगेट पुलिस की कार्रवाई 
बीकानेर.
कोटगेट थाना पुलिस सोमवार को हथियारों की आपूर्ति करने वाले एक आरोपी को दबोच लिया। दो दिन पूर्व पकड़े गए एक आरोपी की निशानदेही पर कोटगेट थाना पुलिस ने सोमवार को पंचमुखा हनुमान मंदिर क्षेत्र में रहने वाले धनराज माली पुत्र सत्यनारायण को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पिछले दिनों सुनील गहलोत नामक आरोपी को हथियार बेचा था। सुनील की गिरफ्तारी के बाद आरोपी धनराज की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी थी।

पिस्तौल व कारतूस बरामद 
कोटगेट थाने के सीआई धरम पूनिया ने बताया कि सोमवार को गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पूनिया के अनुसार गिरफ्तार आरोपी को रिमांड पर लिया गया है। इस अवधि के दौरान आरोपी से हथियारों की बिक्री और खरीद संबंधी जानकारी जुटाई जाएगी। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ