महंगे मोबाइल और चार्जर चुरा ले गए चोर

बीकानेर जिले के नोखा तहसील की घटना 
बीकानेर.
चोरों ने अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए मंगलवार रात को नोखा की एक मोबाइल दुकान को अपना निशाना बनाया अज्ञात चोरों ने यहां दुकान में रखे महंगे मोबाइल और चार्जर सहित अन्य महंगे सामान चुरा लिए। दुकानदार ने बुधवार सुबह जब दुकान खोली तो उसे चोरी के बारे में पता लगा। चोरी की यह घटना दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद बुधवार को नोखा पुलिस ने जांच शुरू कर दी। चोरी की इस वारदात के वीडियो देखें तो इसमें दो युवक दुकान का ताला तोड़कर मोबाइल और अन्य सामान चुराते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस के अनुसार उन्होंने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करनी शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है।
नहीं थम रही घटनाएं 
बीकानेर और उसके आस-पास चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले कुछ दिन पहले ही यहां एक ज्वेलर्स की दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया था। यहां मुक्ता प्रसाद, मुरलीधर और शहर के अन्य हिस्सों में पिछले कुछ माह से चोरी की घटनाएं बढऩे से पुलिस भी हैरान है। कई मामलों में पुलिस ने संदिग्ध लोगों को हिरासत में भी लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि गिरफ्तार आरोपियों से चोरी की कई घटनाओं के खुलासे हो सकते हैं। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ