पकड़ा गया कर चोरी का माल, लगाया दस लाख का जुर्माना
राज्यकर विभाग की कार्रवाई
बीकानेर.
राज्यकर विभाग ने कर चोरी के माल पर दस लाख रुपए का जुर्माना वसूला है। राज्यकर विभाग की टीम ने पिछले दिनों दिल्ली और लुधियाना से आ रहे तीन ट्रकों को जब्त किया था। विभाग के संयुक्त आयुक्त ने बताया कि पिछले कुछ माह से कर चोरी का माल परिवहन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली से किराने के सामान से भरे दो ट्रकों और लुधियाना से आ रहे गर्म कपड़ों से भरे एक ट्रक में भरा सारा माल कर चोरी का पाया गया। संबंधित चालक और मालिकों के पास सामान के कोई बिल नहीं थे, ऐसे में तीनों ट्रकों को जब्त कर संबंधित से करीब दस लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया।
लगातार चलेगी कार्रवाई
राज्यकर विभाग के संयुक्त आयुक्त की मानें तो कर चोरी के सामान का परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है। टीम में शामिल अधिकारियों की आठ-आठ घंटे ड्यूटी लगाई गई है। ऐसे में 24 घंटे दिल्ली और अन्य राज्यों से आने वाले सामान पर नजर रखी जा रही है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें