CAA: एबीवीपी की रैली में आत्मदाह की कोशिश करने वाले को पुलिस ने दबोचा

बीकानेर के कलक्टरी परिसर की घटना
बीकानेर.
नागरिकता कानून को लेकर देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की बीकानेर में निकाली गई धन्यवाद रैली में एक युवक ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। युवक ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़का ही था कि मौके पर खड़ी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक का नाम हिम्मत सिंह था। वह एबीवीपी की धन्यवाद रैली में शामिल था। हालांकि एबीवीपी के पदाधिकारियों ने इस घटना की निंदा की है। एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री की मानें तो शनिवार को राजीव गांधी मार्ग से कलक्टरी तक नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में धन्यवाद रैली निकाली गई थी। कलक्टरी पर रैली के पूरा होने जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम को प्रधानमंत्री के नाम धन्यवाद ज्ञापन सौंपा गया।

मची अफरा-तफरी
धन्यवाद रैली के दौरान युवक की ओर से आत्मदाह करने की कोशिश को देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री उपमन्यु सिंह ने बताया कि युवक की ओर से आत्मदाह का प्रयास उस समय किया गया था, जब एक प्रतिनिधि मण्डल जिला कलक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने के लिए गए थे। सिंह ने बताया कि संगठन इस प्रकार की गतिविधियों को कभी भी सही नहीं ठहराता।
शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार
सदर थाना पुलिस ने एबीवीपी की रैली में आत्मदाह करने की कोशिश करने वाले युवक को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि कलक्टरी परिसर में माहौल बिगाडऩे का प्रयास करने वाले हिम्मत सिंह नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ