35 सौ रुपए की मशीन पर लगाया 65 सौ रुपए का हर्जाना, पढ़ें क्या था मामला

जिला उपभोक्ता मंच ने सुनाया फैसला 
बीकानेर. 
जिला उपभोक्ता मंच ने एक प्रकरण की सुनवाई के बाद 35 सौ रुपए की मशीन विक्रेता पर 65 सौ रुपए हर्जाना चुकाने के आदेश दिए हैं। जिला उपभोक्ता मंच के सदस्य पुखराज जोशी ने बताया कि परिवादी सुरेन्द्र कुमार व्यास ने बीकानेर की कोयला गली स्थित सांखला ट्रेडर्स से 35 सौ रुपए की एक पानी की मशीन ली थी। लेकिन मशीन ने कुछ दिनों बाद ही पानी ऊपर चढ़ाना बंद कर दिया। इस संबंध में जब परिवादी ने दुकानदार से शिकायत की तो उसने शिकायत को अनसुना कर दिया। इसके बाद परिवादी ने अपना परिवाद बीकानेर जिला उपभोक्ता मंच में दाखिल किया।

बदलकर भी नहीं दी 
परिवादी सुरेन्द्र कुमार ने जिला उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष ओपी सींवर से कहा कि दुकानदार को बार-बार शिकायत करने के बावजूद उसने मशीन को बदलकर नहीं दिया। व्यापारी की सेवा में कमी मानते हुए मंच के अध्यक्ष ओपी सींवर और सदस्य पुखराज जोशी तथा मधुलिका आचार्य ने व्यापारी को 65 सौ रुपए का हर्जाना परिवादी सुरेन्द्र कुमार व्यास को अदा करने के आदेश दिए। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ