तीस लाख रुपए का पान मसाला जब्त, देना होगा बड़ा जुर्माना

राज्यकर विभाग की कार्रवाई 
बीकानेर.
राज्यकर विभाग की झुंझुनूं टीम ने झुंझुनूं में करीब तीस लाख रुपए के पान मसाले को जब्त किया है। पान मसाला सीधे कम्पनी से बिना बिल के परिवहन किया जा रहा था, जिसे राज्यकर विभाग की एंटी एवेजन टीम ने जब्त किया है। विभाग के अधिकारियों की मानें तो जब्त किए गए पान मसाले से विभाग को बड़ा राजस्व मिल सकता है।

इनके निर्देशन में हुई कार्रवाई 
राज्यकर विभाग के आयुक्त प्रीतम बी यशवंत और संयुक्त आयुक्त रजनीकांत पाण्डया के निर्देशन में जब्त करने की कार्रवाई की गई थी। संयुक्त आयुक्त पाण्डया ने बताया कि पिछले एक माह में अकेले झुंझुनूं टीम ने विभिन्न राजमार्गों से आने वाले वाहनों की जांच कर कर चोरी के माल पर करीब ढाई करोड़ रुपए के टैक्स की वसूली की है।

इनका रहा सहयोग 
राज्यकर विभाग की झुंझुनूं टीम के राज्यकर अधिकारी राजकमल बिश्नोई के नेतृत्व में कनिष्ठ राज्यकर अधिकारी सुनील जानू, अरुण गावडिय़ा तथा राकेश धनकड़ के सहयोग से धरपकड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ