राजस्थान के इस टोल प्लाजा पर चले लाठी-सरिये, देखें लाइव

फास्टैग को लेकर बिगड़ी बात 
बीकानेर.
बीकानेर जिले के जामसर टोल प्लाजा पर मंगलवार को टोल कर्मियों और बस ऑपरेटरों के बीच लाठी-सरियों से जंग हो गई। फास्टैग को लेकर बिगड़ी बात के चलते हुए इस झगड़े के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ जामसर पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चले लात घूंसे 
टोल प्लाजा कर्मियों और बस ऑपरेटरों के बीच हुई झड़प में दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर लात घूंसे से वार किए गए। टोल प्रबंधक उदयवीर शर्मा ने आरोप लगाया कि कपूरीसर के पालाराम जाट व उसके सहयोगियों ने टोल कर्मियों के साथ लात घूंसों और लाठी सरियों से मारपीट की। उधर बस ऑपरेटर पालाराम जाट ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि टोल कर्मियों ने उसकी बस के फास्टैग लगा होने के बावजूद गाड़ी को दस-पन्द्रह मिनट तक रोके रखा।

पुलिस ने खंगाले वीडियो 
जामसर थाना पुलिस के थानाधिकारी गौरव खिडिय़ा ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत के बाद परस्पर मामले दर्ज कर लिए गए हैं। वहीं घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग को देखा गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ