कार ड्राइवर को बेहोश कर लूटते थे कार, पकड़े गए चार लुटेरे

चुराए मोबाइल से पहले ओला कैब बुक कराते, फिर सुनसान जगह कार को लूट फरार हो जाते थे लुटेरे 
दिल्ली. 
दिल्ली की नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो चुराए गए मोबाइल से ओला कैब बुक कराने के बाद सुनसान जगह कार चालक को बेहोश कर लूट की घटना को अंजाम देते थे। पकड़े गए चार लुटेरे पूर्व में भी इस प्रकार की कई घटनाएं कर चुके हैं। नोएडा के थाना इकोटेक गौतम बुद्ध नगर पुलिस अब चोरों लुटेरों से गहनता से पूछताछ कर रही है। पकड़े गए चारों आरोपियों से पुलिस ने एक कार, एक टैबलेट, एक मोबाइल, दो तमंचा, चार जिंदा कारतूस तथा एक चाकू बरामद कर लिए हैं।

यूं करते थे लूट 
नोएडा पुलिस के अनुसार लुटेरे पहले झुग्गी झोंपडिय़ों के आस-पास रैकी करने के बाद वहां से मोबाइल चुरा लेते। इसके बाद चुराए गए मोबाइल से ओला कैब को बुक कराते। फिर कार चालक को सुनसान इलाके पर बेहोश कर कार को लूट लेते। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ मेंं थाना 39 नोएडा क्षेत्र मेंं ओला कैब लूटना स्वीकार किया है।

इनकी हुई गिरफ्तारी 
नोएडा पुलिस के हाथ लगे चारों लुटरे गौतमबुद्ध नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी रिंकू उर्फ राकेश, सफी उर्फ सफिया, अनिल गंगवार तथा सुभम सिंह को विक्टोरिया वन सोसायटी के सामने 130 मीटर रोड पर बैरियर लगाकर जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया था। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ