कैब चालक की हत्या कर फरार हुए दो हत्यारे गिरफ्तार, लूटी गई कैब बरामद

पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपियो के लगी गोली 
नोएडा.
नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र में बुधवार रात को पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आरोपी पुलिस की गोली लगने से जख्मी हो गए। वहीं दो आरोपी मौके से भागने मेंं सफल रहे। आरोपियों ने एक कैब चालक की हत्या कर उसकी कार को लूटकर भागे थे। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए कोट नहर पुल के पास नाकाबंदी कर रखी थी।
लूटी गई कार बरामद 
ग्रेटर नोएडा के डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से लूटी गई कैब और मृत चालक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। डीसीपी ने बताया कि बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव म्यू 2 क्षेत्र में खून से सनी हालत में मिला था। मृतक की पहचान म्यू 2 थाना दादरी गौतमबुद्ध नगर निवासी पिंटू पुत्र सुरेंद्र के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि मृतक ओला कंपनी में कार चलाता था।


आयुक्त के निर्देश पर बनाई टीम 
ग्रेटर नोएडा डीसीपी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस आयुक्त के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था, जिसने बुधवार रात को गांव चक्रसैनपुर के जंगल में आरोपियों को घेरकर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी से पूर्व आरोपियों और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ भी हुई, जिसमें आरोपी ऋषि पुत्र मुकेश चौहान निवासी बल्लभगढ़ फरीदाबाद हरियाणा तथा खाजपुर थाना नौझील मथुरा निवासी विशम्बर सिंह पुत्र के पैर में गोली लगी। पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों का जिला अस्पताल में उपचार करवा रही है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ