बर्खास्त उप निरीक्षक कैसे चढ़ा यूपी पुलिस हत्थे, पढ़ें पूरी खबर

प्रयागराज पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई कार्रवाई 
प्रयागराज.
रेलवे सुरक्षा विशेष बल से बर्खास्त उप निरीक्षक सहित एक अन्य व्यक्ति को यूपी पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया। प्रयागराज पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में आरोपियों के कब्जे से एक लग्जरी कार भी बरामद हुई है। दारागंज थानाध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने बताया कि मुखबिर के सूचना के बाद जब मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो आरोपी एक कार में सवार थे। इनसे जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो इनमें से एक ने अपना नाम पंजाब निवासी कमलदीप सिंह तथा दूसरे ने अपना नाम थाना बैरिया जनपद बलिया निवासी हरेंद्र पासवान बताया। पुलिस ने बताया कि आरोपी कमलदीप सिंह पूर्व में रेलवे सुरक्षा विशेष बल में उप निरीक्षक के पद पर तैनात था, लेकिन बाद में इसे बर्खास्त कर दिया गया।

आरोपियों के कब्जे से यह मिला 
आरोपियों के कब्जे से पुलिस को दो अवैध हथियार और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। वहीं एक कार को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी कमलदीप सिंह पर पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। इसे एएनसी मुम्बई ने वर्ष 2004 में एनडीपीसी एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अपने सहयोगी कमांडेंट पर जानलेवा हमला करने के आरोप में भी आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज हो चुका है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ