भारत के बाद अब अमेरिका ने दिया चीन को बड़ा झटका
चाइना निर्मित वस्तुओं के आयात पर लगी रोक
दिल्ली/जयपुर.
भारत के बाद अब अमेरिका ने चीन (China) को बड़ा झटका दिया है। अमेरिका (America) ने चाइना निर्मित माल के आयात नहीं करने संबंधी विधेयक को मंजूरी दे दी है। अमरीकी सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटिव ने संभावित आर्थिक असर को महसूस करने के बावजूद यह कड़ा कदम उठाया। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भारत ने पहले चरण में 59 तथा दूसरे चरण में 47 चाइना के मोबाइल ऐप को बंद कर चाइना को व्यापारिक झटका (Business shock) दिया था। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वदेशी अपनाओं का नारा दिए जाने के बाद भारत में बायकाट चायना (boycott china) के नारे भी लगने लगे हैं। भारत और चायना के बीच लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (lac) पर चल रहे सीमा विवाद के बीच अमेरिका की ओर से लिए इस फैसले को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत ही अहम माना जा रहा है।
इसलिए बनाया चीन पर दबाव
मीडिया खबरों के मुताबिक अमरीकी कांग्रेस के सदस्यों ने कहा है कि दस लाख से अधिक उइगर और अन्य मुस्लिम समुदाय के लोगों को अमानवीय स्थिति में रखे जाने से रोकने के लिए चाइना पर इस प्रकार का दबाव बनाना जरूरी था। उल्लेखनीय है कि शिनजियांग में उइगर मुस्लिमों के शोषण को लेकर रिपब्लिक और डेमोक्रे ट सांसद एक स्वर में चाइना की निंदा कर चुके हैं।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें