Rajasthan 21 को बंद रहेगी अनाज मंडियां, करोड़ों का होगा नुकसान
राजस्थान में 247 अनाज मंडियों में नहीं होगी जिंसों की खरीद
जयपुर/बीकानेर.
केन्द्र सरकार (central government) के कृषि उपज व्यापार एवं वाणिज्यि आदेश (Agricultural Produce Trade and Commerce Order) के विरोध में राजस्थान (rajasthan) की सभी 247 अनाज मंडियां 21 सितम्बर को विरोध स्वरूप (against) बंद रखी जाएगी। एक दिन के सांकेतिक विरोध के चलते करोड़ों रुपए का नुकसान (loss) होगा। रविवार को अवकाश और सोमवार (monday) को हड़ताल के चलते खुदरा बाजार (retail market) में हड़ताल (The strike) का असर दिखाई दे सकता है। राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ (Rajasthan Food Trade Association) के अध्यक्ष बाबू लाल गुप्ता (Babulal Gupta) ने बताया कि केन्द्र सरकार के दोहरी नीति वाले आदेश का विरोध पूर्व में भी अनाज कारोबारी (Grain merchant) कर चुके हैं, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने बताया कि कृषि अनाज मंडी में विक्रय होने वाली जिंसों पर टैक्स और मंडी परिसर से बाहर खरीद करने पर टैक्स मुक्त प्रणाली कारोबार को प्रभावित कर रही है।
बीकानेर की मंडियां रहेंगी बंद
कच्ची आढ़त व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष (former chairman) मोती लाल सेठिया ने बताया कि बीकानेर जिले की अनाज मंडियां सोमवार को पूरी तरह बंद रहेगी। इस दिन अनाज मंडी में बोली व्यवस्था नहीं होगी। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार दोगली नीति (central government) अपना रही है, जिससे किसानों (Farmers) के साथ-साथ व्यापारी (The merchant) भी परेशान है। उन्होंने बताया कि एक दिन का कारोबार बंद रखने से करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान होगा।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें