दीपावली के दिन लगी दुकान में आग, लाखों का माल स्वाहा
बीकानेर के कईएम रोड की घटना
बीकानेर.
केईएम रोड स्थित सहल पैलेस की एक दुकान में शनिवार रात को आग लग गई। आग की सूचना के बाद संबंधित कोटगेट थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। कोटगेट थाना पुलिस के अनुसार आग किन कारणों से लगी और कितना नुकसान हुआ इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। प्रथम दृष्टया ऐसा माना जा रहा है कि शोर्ट सर्र्किट से आग लग सकती है।
मौके पर जुटी भीड़
शहर के व्यस्ततम बाजार केईएम रोड स्थित कपड़े की दुकान में आग लगने की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने
फायर ब्रिगेड कार्मिकों की सहुलियत के लिए भीड़ को सड़क से हटाया। व्यापारी की ओर से पुलिस को दिए बयान में प्रथम दृष्टया लाखों रुपए का कपड़ा आग में जलने की बात कही है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें