दीपावली पर नहीं गूंजेगी पटाखों की आवाज, राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला
कोविड महामारी को देखते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने दिया आदेश
जयपुर.
कोरोना महामारी को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री ने प्रदेश में आतिशबाजी पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। रोक लगने के बाद अब दीपावली पर होने वाली पटाखों की आतिशबाजी नहीं हो सकेगी। पटाखों की बिक्री पर रोक के साथ-साथ उसके उपयोग पर भी पूर्णतया रोक रहेगी। इतना ही नहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वातावरण को प्रदूषित करने वाले वाहनों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आतिशबाजी पर रोक के आदेश रविवार को हुई महत्वपूर्ण बैठक में दिए।
जारी नहीं किए थे लाइसेंस
कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में आतिशबाजी पर रोक लगाने को लेकर काफी समय से विचार-विमर्श किया जा रहा था। हालांकि कुछ जिलों के जिला कलक्टरों ने इस संबंध में पहले ही आदेश जारी कर आतिशबाजी की खरीद-फरोख्त और उसके उपयोग पर रोक लगा दी थी। दीपावली से पूर्व जिला कलक्टर कार्यालयों में पटाखों के लाइसेंस भी इस वर्ष नहीं दिए गए थे। जबकि यह कार्य दीपावली से करीब एक माह पूर्व शुरू हो जाता है।
अरबों का होता था कारोबार
दीपावली पर अकेले राजस्थान में अरबों रुपयों का कारोबार पटाखों का होता था। पटाखों पर लगी रोक के बाद दीपावली पर आतिशबाजी के नाम पर होने वाली फिजूलखर्ची नहीं हो सकेगी। अरबों रुपयों के होने वाले इस कारोबार के इस वर्ष नहीं होने से पर्यावरण भी साफ रह सकेगा।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें