संदेश

दिसंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मकान की पट्टियां टूटी, दबने से श्रमिक की मौत

चित्र
मृतक के परिजनों ने मुर्दाघर के आगे लगाया जाम  मौके पर पहुुंची पुलिस ने समझाइश कर खुलवाया रास्ता  बीकानेर. बीकानेर के सागर गांव में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन मकान के एक कमरे की पटिटयों के नीचे दबने से वहां काम करने वाले एक श्रमिक की मौत हो गई। मकान मालिक पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों और दोस्तों ने पीबीएम अस्पताल स्थित मुर्दाघर के आगे बैठकर रास्ता जाम कर दिया। करीब आधे घंटे तक चले इस घटनाक्रम के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने धरने पर बैठे लोगों से समझाइश कर रास्ता खुलवाया।  परिजनों की फूटी रुलाई  मृतक कालू राम नायक की मौत के समाचार सुन उसके परिजनों की रुलाई फूट पड़ी। मृतक के पिता कोजाराम नायक ने बताया कि उसके घर का खर्च चलाने के लिए उसके बेटे का ही सहारा था। उन्होंने बताया कि घर से करीब पन्द्रह किलोमीटर दूर काम होने के बावजूद उसका बेटा काम से कभी छुट्टी नहीं मारता था। उन्होंने बताया कि सुबह करीब ग्यारह बजे उसके पास फोन आया कि उसके बेटा पट्टियों के नीचे दबने से घायल हो गया है, लेकिन अस्पताल में आकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी।  नियमानुसार होगी कार्रवाई...

छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती को छत से फेंका

चित्र
 घटना से पहले भी हुई थी युवती के साथ छेडख़ानी  उत्तर प्रदेश. उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई के बावजूद उनके हौंसले बुलंद है। मंगलवार को यूपी के रामपुर में छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक युवती को छत से फेंकने का मामला सामने आया है। युवती को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं। रामपुर पुलिस के अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल युवती की मम्मी ने थाने में आरोपी के खिलाफ उसकी लड़की को धमकाने तथा छत से धक्का देकर गिराने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है।  यह था मामला  अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार मंगलवार को एक महिला ने तहरीर दी कि सोमवार को एक युवक ने उसकी 14-15 साल की बेटी के साथ छेड़छाड़ की। इसकी सूचना महिला ने 112 कंट्रोल रूम में दी। 112 कंट्रोल रूम के पहुंचने के बाद दोनों परिवारों में राजीनामा भी हो गया था। इसके बाद मंगलवार को फिर आरोपी ने युवती के घर की छत पर पहुंचकर युवती के साथ छेड़छाड़ और धमकाना शुरू कर दिया था। इस बीच आरोपी ने युवती को छत से धक्का देकर...

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था यह गंदा काम, पुलिस पहुंची तो खुली पोल

चित्र
 नोएडा. नोएडा पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार करने वाली सात महिलाओं समेत 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 18 मोबाइल, एक लाख, 14 हजार 19 रुपए भी नकद बरामद किए हैं। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद महिलाएं और पुरुष मुंह छिपाते नजर आए। पुलिस ने बताया कि थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा थाना क्षेत्र में स्थित इस स्पा सेंटर की छानबीन के दौरान पुलिस को कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली, जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।  आभूषण भी मिले  गौतमबुद्ध नगर थाना पुलिस ने बताया कि पुलिस की रेड के दौरान मौके पर पांच जोड़ी कान की बाली, एक जोड़ी बिछुआ सहित अन्य कीमती धातुएं बरामद हुई है। जानकारों की मानें तो स्पा सेंटर की आड़ में यहां लम्बे समय से देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा था।  इनकी हुई गिरफ्तारी  एटा जिले के जेथरा थाना क्षेत्र निवासी श्यामवीर पुत्र असमंजस, विजयनगर गाजियाबाद सलमान पुत्र फुरकान, इटावा निवासी लालू पुत्र अजय सिंह, गाजियाबाद के ही अजीत पुत्र मुकेश कुमार, गौतमबुद्ध नगर के आदित्य पुत्र राजकिशोर सिंह, दीपक पुत्र राजकुमार, विष्णु पुत्र...