स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था यह गंदा काम, पुलिस पहुंची तो खुली पोल
नोएडा.
नोएडा पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार करने वाली सात महिलाओं समेत 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 18 मोबाइल, एक लाख, 14 हजार 19 रुपए भी नकद बरामद किए हैं। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद महिलाएं और पुरुष मुंह छिपाते नजर आए। पुलिस ने बताया कि थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएडा थाना क्षेत्र में स्थित इस स्पा सेंटर की छानबीन के दौरान पुलिस को कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली, जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।
आभूषण भी मिले
गौतमबुद्ध नगर थाना पुलिस ने बताया कि पुलिस की रेड के दौरान मौके पर पांच जोड़ी कान की बाली, एक जोड़ी बिछुआ सहित अन्य कीमती धातुएं बरामद हुई है। जानकारों की मानें तो स्पा सेंटर की आड़ में यहां लम्बे समय से देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा था।
इनकी हुई गिरफ्तारी
एटा जिले के जेथरा थाना क्षेत्र निवासी श्यामवीर पुत्र असमंजस, विजयनगर गाजियाबाद सलमान पुत्र फुरकान, इटावा निवासी लालू पुत्र अजय सिंह, गाजियाबाद के ही अजीत पुत्र मुकेश कुमार, गौतमबुद्ध नगर के आदित्य पुत्र राजकिशोर सिंह, दीपक पुत्र राजकुमार, विष्णु पुत्र प्रेम प्रकाश, नसीम पुत्र शकील अहमद, मिथुन पुत्र महेन्द्र, अनिरूद्ध पुत्र दिनेश तथा सात अन्य युवतियों व महिलाओं को गिरफ्तार किया गया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें