छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती को छत से फेंका

 घटना से पहले भी हुई थी युवती के साथ छेडख़ानी 

उत्तर प्रदेश.

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई के बावजूद उनके हौंसले बुलंद है। मंगलवार को यूपी के रामपुर में छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक युवती को छत से फेंकने का मामला सामने आया है। युवती को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं। रामपुर पुलिस के अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल युवती की मम्मी ने थाने में आरोपी के खिलाफ उसकी लड़की को धमकाने तथा छत से धक्का देकर गिराने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। 



यह था मामला 
अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार मंगलवार को एक महिला ने तहरीर दी कि सोमवार को एक युवक ने उसकी 14-15 साल की बेटी के साथ छेड़छाड़ की। इसकी सूचना महिला ने 112 कंट्रोल रूम में दी। 112 कंट्रोल रूम के पहुंचने के बाद दोनों परिवारों में राजीनामा भी हो गया था। इसके बाद मंगलवार को फिर आरोपी ने युवती के घर की छत पर पहुंचकर युवती के साथ छेड़छाड़ और धमकाना शुरू कर दिया था। इस बीच आरोपी ने युवती को छत से धक्का देकर जान से मारने का प्रयास भी किया। पीडि़त युवती के परिजनों की शिकायत पर आरोपी युवक के साथ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ