मकान की पट्टियां टूटी, दबने से श्रमिक की मौत
मृतक के परिजनों ने मुर्दाघर के आगे लगाया जाम
मौके पर पहुुंची पुलिस ने समझाइश कर खुलवाया रास्ता
बीकानेर.
बीकानेर के सागर गांव में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन मकान के एक कमरे की पटिटयों के नीचे दबने से वहां काम करने वाले एक श्रमिक की मौत हो गई। मकान मालिक पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों और दोस्तों ने पीबीएम अस्पताल स्थित मुर्दाघर के आगे बैठकर रास्ता जाम कर दिया। करीब आधे घंटे तक चले इस घटनाक्रम के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने धरने पर बैठे लोगों से समझाइश कर रास्ता खुलवाया।
परिजनों की फूटी रुलाई
मृतक कालू राम नायक की मौत के समाचार सुन उसके परिजनों की रुलाई फूट पड़ी। मृतक के पिता कोजाराम नायक ने बताया कि उसके घर का खर्च चलाने के लिए उसके बेटे का ही सहारा था। उन्होंने बताया कि घर से करीब पन्द्रह किलोमीटर दूर काम होने के बावजूद उसका बेटा काम से कभी छुट्टी नहीं मारता था। उन्होंने बताया कि सुबह करीब ग्यारह बजे उसके पास फोन आया कि उसके बेटा पट्टियों के नीचे दबने से घायल हो गया है, लेकिन अस्पताल में आकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी।
नियमानुसार होगी कार्रवाई
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि चिनाई का काम करने के दौरान कमरे की पट्टियां गिरने से श्रमिक की मौत हुई है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि काम में अनदेखी बरती जा रही थी। पीबीएम पुलिस चौकी के इंचार्ज ने बताया कि परिजनों की आरोपों की जांच और पूछताछ के बाद दोषी लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें