राजस्थान: फोटो लेने के बहाने अस्पताल से चुरा ले गई बच्चा

सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रही बच्चे को ले जाते संदीप महिला


 सीसीटीवी में कैद हुई डूंगरपुर में बच्चा चोरी की घटना

डूंगरपुर.

राजस्थान के डूंगरगपुर जिले में स्थित मातृ शिशु अस्पताल से रविवार को एक महिला नवजात का फोटो लेने के बाद उसे चुरा ले गई। घटना के बाद नवजात के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर रोष जताया। बच्चा चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई, लेकिन बच्चा चोरी करने वाली महिला का फिलहाल कोई सुराग नहीं लगा है। 

बच्चा चोरी की घटना के बाद आक्रोशित परिजन

पांच दिन पहले हुआ था जन्म 

जानकारी के अनुसार बांसवाड़ा निवासी ज्योति पत्नी राकेश मोची ने पांच दिन पहले ही अस्पताल में नवजात को जन्म दिया था। इसके बाद बच्चे का स्वास्थ्य सामान्य नहीं होने के कारण उसे अपनी मां के पास छोडऩे की बजाय विशेष वार्ड में भर्ती किया गया। शनिवार शाम को एक महिला वार्ड में बच्चे का फोटो लेने के लिए आई और उसके बाद उसे उठाकर ले गई। हालांकि इस समय वार्ड में एक महिला नर्स भी थी, लेकिन वह कुछ समझ पाती इससे पहले बच्चा ले जाने वाली महिला बच्चे को उठाकर ले गई। 

बच्चा चोरी के बाद परिजन अस्पताल स्टाफ से बात करते हुए

काला कपड़ा बांध रखा था  

महिला ने अपने सिर पर काला कपड़ा मास्क के तौर पर बांध रखा था। अस्पताल से बच्चा चोरी होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया तो महिला बच्चे को वार्ड से उठाकर ले जाते दिखाई दे रही है। बताया जाता है कि महिला शातिर किस्म की थी, उसने अपना चेहरा सीसीटीवी कैमरों से बचाते हुए इस कार्य को अंजाम दिया था। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ