राजस्थान: 32 घंटे में बरामद हुआ नवजात, नि:संतान महिला ने चुराया था बच्चा
डूंगरगपुर में नवजात को चुराने के मामले का पुलिस ने किया खुलासा
जयपुर/डूंगरपुर.
राजस्थान के डूंगरपुर स्थित श्री हरिदेव जोशी सामान्य बच्चा अस्पताल से नवजात
चोरी के मामले का पुलिस ने 32 घंटे में खुलासा कर दिया है। नवजात को अपने कब्जे में लेते हुए पुलिस ने नवजात चोरी करने वाली महिला और उसकी मां को गिरफ्तार भी कर लिया है। बताया जाता है कि नवजात चोरी करने वाली महिला नि:संतान है, जिसने अपने बच्चे की चाह में अस्पताल से नवजात को चुराया था। हम आपको बता दें कि डूंगरपुर के मातृ एवं शिशु अस्पताल से रविवार सुबह करीब नौ बजे ज्योति नाम की महिला का नवजात चोरी हो गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो उसमें एक संदिग्ध महिला नवजात का फोटो लेने के बहाने उसे उठाकर ले जाते दिखाई दे रही थी।
सीसीटीवी फुटेज से मिली सफलता
पुलिस के अनुसार नवजात को बरामद करने में सीसीटीवी फुटेज मददगार साबित हुई। पुलिस ने बताया कि नवजात गायब होने और घटनाक्रम के सीसीटीवी फुटेज में कैद होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया था। पुलिस तलाश में करीब तीस किलोमीटर तक संदिग्ध महिला की अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने आस-पास के इलाकों में पूछताछ की तो महिला की पहचान नीरू के रूप में हुई है। नीरू के घर से पुलिस ने नवजात को सुरक्षित कब्जे में ले लिया है।
पति और भाई की तलाश
डूंगरपुर जिला पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला नीरू के पति और उसके भाई की पुलिस तलाश में जुट गई है। पुलिस के अनुसार आरोपित महिला नीरू अपने भाई के साथ स्कूटी में बैठकर अस्पताल आई थी, इसके बाद नवजात चोरी के बाद वह वहां से गायब हो गई। इस प्रकरण में आरोपित के पति और भाई का फिलहाल कोई सुराग नहीं लगा है। नवजात के मिलने की खुशी के बाद संबंधित परिवार के परिजनों की आंखों से आंसू झलक गए।



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें