मुख्यमंत्री गहलोत का बीकानेर में नहीं चला जादू, किसान आंदोलन फेल

कलक्ट्रेट के सामने लगाए टैंट से किसान नदारद 

जयपुर/बीकानेर. 

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की लाख कोशिशों के बावजूद किसान किसान समर्थकों की भीड़ नहीं जुट पा रही है। बीकानेर के जिला कलक्ट्रेट के आगे लगाए गए टैंट से न केवल किसान गायब हो गए हैं, बल्कि किसान समर्थक भी अब दिखाई नहीं दे रहे। मुख्यमंत्री गहलोत ने किसान आंदोलन को लेकर 27 फरवरी को ही श्रीडूंगरगढ़ तहसील में भारी भीड़ जुटाई थी, लेकिन उसका असर बीकानेर जिले में नहीं दिख रहा है। कांग्रेस के विधायक, मंत्री और किसान समर्थक मोर्चे ने भी अब भीड़ जुटाने को लेकर हाथ पीछे खींच लिए हैं।
भीड़ को लेकर उठ रहे सवाल 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिव पायलट के आह्वान पर श्रीडूंगरगढ़ तहसील में 27 फरवरी को जुटी भीड़ पर भी अब अंगुली उठने लगी है। किसान सम्मेलन के नाम पर जुटाई गई भीड़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और नरेगा श्रमिकों के शामिल होने की बातें अब तूल पकडऩे लगी है। राजनीतिक गलियारों में हो रही चर्चाओं पर गौर करें तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी किसान आंदोलन के बहाने चूरू जिले में प्रस्तावित उप चुनाव को लेकर अपना निशाना साधा था, लेकिन उन्हें इस भीड़ में किसान समर्थकों की सहानुभूति नहीं मिल सकी।

क्या बोले किसान 

श्रीडूंगरगढ़ तहसील में हुए किसान सम्मेलन के दौरान कुछ किसानों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्हें कृषि कानूनों से कोई एतराज नहीं है। उन्होंने बताया कि कृषि मंडी में विक्रय होने वाली जिंसों के अगर उन्हें अच्छे भाव नहीं मिले और वे बाहर किसी कम्पनी को अपना माल ऊंचे दाम में बेचे तो किसी कोई एतराज नहीं होना चाहिए। किसानों ने बताया कि कृषि बिल किसी पर जबरदस्ती नहीं थोपे गए हैं, यह किसानों के लिए अच्छा विकल्प है, अगर वह इसका उपयोग लेना चाहते हैं तो। अगर कोई कृषि कानून के तहत अपनी जिंसों को नहीं बेचना चाहता तो वह कृषि अनाज मंडी या समर्थन मूल्य में बेचने के लिए स्वतंत्र होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ