पुलिस थाने फोन कर कहा हम आत्महत्या कर रहे हैं, पिता और बेटी की मौत
एक बेटी की स्थिति गंभीर, बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में चल रहा उपचार
बीकानेर.
बीकानेर के धोबीतलाई क्षेत्र में एक युवती ने अपने वृद्ध पिता एवं एक बहिन के साथ आत्महत्या करने से पहले पुलिस को फोन कर बताया कि उसका परिवार आत्महत्या कर रहा है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो दो बेटियां और पिता चारपाई पर बेसुध पड़े थे। इनमें से दो पिता और एक बेटी के हाथ की नसें भी कटी हुई थी। पुलिस ने देखा कि एक बेटी की सांसें चल रही है। वहीं पिता और एक बेटी की मृत्यु हो चुकी है। कोटगेट थाना पुलिस ने घायल अवस्था में एक बेटी को पीबीएम के ट्रोमा सेंटर भर्ती करवाया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। उन्होंने बताया कि 65 वर्षीय पिता शौकत अली और उसकी 30 वर्षीय बेटी जोनिया की मौत हो चुकी है। वहीं 35 वर्षीय बबली बेसुध अवस्था में पड़ी थी। उसकी सांसों को चलता देख उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। माचरा के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन इस प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है।
पिता काट चुका जेल
जानकारों की मानें तो मृतक शौकत अली अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में जेल काट चुका है। उसके जेल से बाहर आने के बाद उसकी दोनों बेटियां उसके साथ ही यहां धोबी तलाई क्षेत्र में रहती थी। शौकत अली के दो बेटे भी हैं, जो अपने पिता से अलग मकान में रहते थे। घटना की खबर सुन आस-पास के लोगों की घर के बाहर भीड़ लग गई। पुलिस ने बताया कि मृतक शौकत अली एवं जोनिया के मुंह से झाग भी निकल रहे थे। माना जा रहा है कि उन्होंने कोई जहरीला पदार्थ भी सेवन किया था।



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें