बीकानेर से पुरी की राह होगी आसान, 13 से चलेगी स्पेशल ट्रेन

16 जून से यह ट्रेन पुरी से बीकानेर के लिए रवाना होगी 

जयपुर/बीकानेर.

भगवान जग्गनाथ मंदिर के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। बीकानेर से पुरी के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन एक बार फिर शुरू हो रही है। यह ट्रेन बीकानेर रेलवे स्टेशन से 13 जून को पुरी के लिए तथा 16 जून को पुरी रेलवे स्टेशन से बीकानेर के लिए संचालित होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यि प्रबंधक अनिल रैना की मानें तो ट्रेन संख्या 04709 बीकानेर-पुरी-बीकानेर स्पेशल सुपरफास्ट रविवार शाम 19.35 बजे रवाना होकर जयपुर रात्रि 01.25 बजे आकर 01.35 बजे, कोटा 05.20 बजे आकर 05.40 बजे एवं पुरी मंगलवार प्रात: 09.30 बजे पहुंचेगी तथा वापसी में पुरी से गाड़ी संख्या 04710 पुरी-बीकानेर स्पेशल सुपरफास्ट 16 जून बुधवार को सुबह 06.35 बजे रवाना होकर कोटा 09.15 बजे आकर 09.35 बजे, जयपुर 14.05 बजे आकर 14.15, बजे रवाना होकर गुरुवार को बीकानेर शाम 20.30 बजे पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव 

बीकानेर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यि प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि यह ट्रेन नोखा, नागौर, डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, वनस्थली, निवाई, सवाईमाधोपुर, कोटा, बारां, गुना, अशोक नगर, मुंगोली, सागौर, दमोह, कटनी मुरवाड़ा, शहडोल, अनुपपुर, बिलासपुर, रायगढ़, झारसूगुड़ा रोड, संबलपुर, रायराखोल, अंगुल, तलछर रोड, धनाकनेल, भुवनेश्वर व खुर्दा रोड ठहराव लेगी। पुरी से बुधवार तथा बीकानेर से रविवार को चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन में एक सैकण्ड एसी, पांच बर्थ ऐसी, सात शयनयान, चार साधारण कोच एवं दो पावर कार सहित सहित कुल 19 कोच होंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ