बीकानेर मंडल की 14 स्पेशल रेलगाड़ियां इसी सप्ताह दौड़ेंगी

बीकानेर. 

यात्रियों की सुविधा को आसान बनाने के लिए रेलवे ने बीकानेर मंडल की 14 स्पेशल रेलगाडिय़ों को इसी सप्ताह से चलाने की अनुमति दे दी है। इस सप्ताह 14 रेलगाडिय़ों के चलने से रेल यात्रियों को फायदा होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यि प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि कोरोना संक्रमण के गिरते आंकड़ों को देखते हुए रेलवे ने अपनी पूर्व में बंद की गई रेलगाडिय़ों को पुन: चालू करने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि स्पेशल रेलगाडिय़ों में यात्रियों को कोविड गाइडलाइन की पूर्णतया पालना करनी होगी। उन्होंने बताया कि रेल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाडिय़ों और रेलवे स्टेशनों की विशेष सफाई करवाई जा रही है।
कौन सी ट्रेन कब चलेगी 

- 01 गाड़ी संख्या 02981 कोटा-श्रीगंगानगर स्पेशल सप्ताह में चार दिन, दिनांक 11 जून से आगामी आदेश तक संचालित होगी। - 03 गाड़ी संख्या 02982 श्रीगंगानगर-कोटा स्पेशल सप्ताह में चार दिन, 13 जून से आगामी आदेश तक संचालित होगी। - 03 गाड़ी संख्या 02997 झालावाड़-श्रीगंगानगर स्पेशल सप्ताह में तीन दिन, दिनांक 13 जून से आगामी आदेश तक चलेगी। - 04 गाड़ी संख्या 02998 श्रीगंगानगर-झालावाड़ स्पेशल सप्ताह में तीन दिन, 12 जून से आगामी आदेश तक सप्ताह में तीन दिन चलेगी। - 05 गाड़ी संख्या 09807 कोटा-हिसार वाया लुहारू स्पेशल सप्ताह में चार दिन, 09 जून से आगामी आदेश तक चलेगी। - 06 गाड़ी संख्या 09808 हिसार-कोटा वाया लुहारू स्पेशल सप्ताह में चार दिन, दिनांक 10 जून से आगामी आदेश तक चलेगी। - 07 गाड़ी संख्या 09813 कोटा-हिसार वाया चूरू स्पेशल सप्ताह में तीन दिन, दिनांक 10 जून से आगामी आदेश तक चलेगी। 

 - 08 गाड़ी संख्या 09814 हिसार-कोटा वाया चूरू स्पेशल सप्ताह में तीन दिन, दिनांक 11 जून से आगामी आदेश तक चलेगी। - 09 गाड़ी संख्या 02455 दिल्ली-बीकानेर वाया श्रीगंगानगर स्पेशल प्रतिदिन दिनांक 14 जून से आगामी आदेश तक नियमित चलेगी। - 10 गाड़ी संख्या 02456 बीकानेर-दिल्ली वाया श्रीगंगानगर स्पेशल प्रतिदिन दिनांक 15 जून से आगामी आदेश तक नियमित चलेगी। - 11 गाड़ी संख्या 04021 दिल्ली-जयपुर वाया लुहारू स्पेशल सप्ताह में तीन दिन, दिनांक 15 जून से आगामी आदेश तक सप्ताह में तीन दिन चलेगी। - 12 गाड़ी संख्या 04022 जयपुर-दिल्ली वाया लुहारू स्पेशल सप्ताह में तीन दिन, दिनांक 16 जून से आगामी आदेश तक चलेगी। - 13 गाड़ी संख्या 04525 अम्बाला-श्रीगंगानगर प्रतिदिन दिनांक 14 जून से आगामी आदेश तक चलेगी। - 14 गाड़ी संख्या 04526 श्रीगंगानगर-अम्बाला प्रतिदिन दिनांक 14 जून से रोजाना आगामी आदेश तक संचालित होगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ