बीकानेर से नागौर मार्ग पर शुरू हुई 20 बसें

रोडवेज के अधिकारियों ने पहले दिन यात्रियों का किया स्वागत 

 जयपुर/बीकानेर. 

लॉकडाउन में मिली छूट के बाद राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम और निजी बस ऑपरेटरों ने बसों का संचालन गुरुवार से शुरू कर दिया। पहले दिन रोडवेज अधिकारियों ने बस यात्रियों का स्वागत कर बसों को रवाना किया। वहीं निजी बस ऑपरेटर भी उत्साहित दिखे। बीकानेर आगार ने गुरुवार को 47 बसें शुरू की है, जो राजस्थान के विभिन्न जिलों में जाएंगी। बीकानेर आगार की मुख्य आगार प्रबंधक इन्दिरा गोदारा के अनुसार ब्लू स्टार बसों में यात्रीभार को देखते हुए बीकानेर से जयपुर के बीच चलने वाली वॉल्वो बस को भी शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल केवल एक्सप्रेस बसों को ही चलाया जा रहा है। अकेले नागौर मार्ग के लिए बीस बसें शुरू की गई है।
सड़क पर चलती रहे बसें 

दो साल में करीब पांच माह बंद रही बसों के कारण पहले से घाटे में डूबी रोडवेज को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है। गुरुवार को रोडवेज बस चालकों ने गाडिय़ों को रवाना करने से पहले भगवान की पूजा-अर्चना की, ताकि रोडवेज की बसें सड़कों पर दौड़ती रहे। रोडवेज चालक श्याम सुंदर ने बताया कि पांच माह गाडिय़ों के बंद रहने से रोडवेज को खासा नुकसान हुआ है। 

बीकानेर डिपो से नागौर जाने वाली बसें 
 क्रम सं. रवानगी समय रूट 

01 5.10 बीकानेर से कोटा वाया अजमेर 02 6.30 बीकानेर से अजमेर वाया तेहला 03 6.50 बीकानेर से भीलवाड़ा सिटी वाया मेड़ता 04 7.30 बीकानेर से उदयपुर वाया देसूरी 05 8.45 बीकानेर से अजमेर वाया तेहला 06 9.15 बीकानेर से भीलवाड़ा वाया नागौर 07 10.00 बीकानेर से जोधपुर वाया नागौर 08 10.15 बीकानेर से अजमेर वाया तेहला 09 10.30 बीकानेर से जालौर वाया जोधपुर 10 11.00 बीकानेर से जोधपुर वाया नागौर 11 11.30 बीकानेर से जोधपुर वाया नागौर 12 12.00 अनूपगढ़ से जोधपुर वाया बीकानेर 13 13.00 बीकानेर से बांसवाड़ा वाया अजमेर 14 14.45 बीकानेर से अजमेर वाया तेहला 15 15.00 रायसिंहनगर से जोधपुर वाया अनूपगढ़ 16 15.30 बीकानेर से जोधपुर वाया नागौर 17 16.00 बीकानेर से अजमेर वाया तेहला 18 17.00 बीकानेर से अजमेर वाया तेहला 19 17.30 बीकानेर से नागौर वाया नोखा 20 18.15 बीकानेर से नागौर वाया नोखा 

(उपरोक्त सभी बसों का समय बीकानेर डिपो से प्रदर्शित, नागौर पहुंचने में करीब दो घंटे का समय लगता है। समय और बसों की संख्या में परिवर्तन संभव)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ