बीकानेर मंडल की 24 रेलगाडिय़ां फिर से पटरी पर दौड़ेंगी
दो रेलगाडिय़ों के फेरों में भी बढ़ोतरी
जयपुर/बीकानेर.
बीकानेर मंडल की 24 स्पेशल रेलगाडिय़ां एक बार फिर से पटरी पर दौड़ती दिखाई देगी। रेलवे ने यात्रीभार कम मिलने के कारण पिछले दिनों इन्हें बंद करने की घोषणा की थी। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यि प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि गाडिय़ों को पुन: शुरू करने के साथ ही बीकानेर मंडल की दो रेलगाडिय़ों के फेरों में बढ़ोतरी भी की गई है। उन्होंने बताया कि सभी 24 रेलगाडिय़ों के पुन: शुरू होने से रेल यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा। सभी रेलगाडिय़ां अपने-अपने क्षेत्र की प्रमुख रेलगाडिय़ां मानी जाती है।
इन गाडिय़ों का फिर से होगा संचालन
1. गाडी संख्या 02487 बीकानेर-दिल्ली सराय प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 19 जून से आगामी आदेशों तक संचालन होगा।
2. गाड़ी संख्या 02488, दिल्ली सराय-बीकानेर प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 19 जून से आगामी आदेश तक संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 04704, लालगढ-जैसलमेर प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 18 जून से चलेगी।
4. गाड़ी संख्या 04703, जैसलमेर-लालगढ प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 19 जून से आगामी आदेश तक चलेगी।
5. गाडी संख्या 02467, जैसलमेर-जयपुर का 19 जून से प्रतिदिन संचालन होगा।
6. गाड़ी संख्या 02468, जयपुर-जैसलमेर प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 18 जून से आगामी आदेश तक चलेगी।
7. गाड़ी संख्या 02481, जोधपुर-दिल्ली सराय प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेश तक चलेगी।
8. गाड़ी संख्या 02482, दिल्ली सराय-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल 19 जून से चलेगी।
9. गाड़ी संख्या 04702, लालगढ-अबोहर प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 18 जून से आगामी आदेश तक चलेगी।
10. गाड़ी संख्या 04701, बठिण्डा-लालगढ प्रतिदिन स्पेशल 20 जून से आगामी आदेश तक चलेगी।
11. गाड़ी संख्या 04721, जोधपुर-बठिण्डा प्रतिदिन स्पेशल 19 जून से आगामी आदेश तक चला करेगी।
12. गाड़ी संख्या 04722, अबोहर-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 18 जून से आगामी आदेशों तक चलेगी।
13. गाड़ी संख्या 09749, सूरतगढ़-बठिण्डा प्रतिदिन स्पेशल 19 जून से आगामी आदेश तक चलेगी।
14. गाड़ी संख्या 09750, बठिण्डा-सूरतगढ़ प्रतिदिन स्पेशल 19 जून से रोजाना चलेगी।
15. गाड़ी संख्या 04734, श्रीगंगानगर-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 18 जून से आगामी आदेश तक रोजाना चलाई जाएगी।
16. गाड़ी संख्या 04733, रेवाड़ी-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेश तक रोजाना चलेगी।
17. गाड़ी संख्या 04735, श्रीगंगानगर-अम्बाला प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेश तक चलेगी।
18. गाड़ी संख्या 04736, अम्बाला-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल 19 जून से आगामी आदेश तक संचालित होगी।
19. गाडी संख्या 04759, श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेश तक चलेगी। 20. गाडी संख्या 04760, सूरतगढ-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेश तक चलेगी।
21. गाड़ी संख्या 04725, भिवानी-मथुरा प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेश तक चलेगी।
22. गाड़ी संख्या 04726, मथुरा-भिवानी प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेश तक संचालित होगी।
23. गाडी संख्या 09743, सूरतगढ़-अनूपगढ़ प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेश तक चलेगी। इसी प्रकार
24. गाडी संख्या 09744, अनूपगढ़-सूरतगढ़ प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से रोजाना चलेगी।
इन दो गाडिय़ों के फेरे बढ़ाए
1. गाड़ी संख्या 04727, श्रीगंगानगर-दिल्ली 18 जून से आगामी आदेश तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।
2. गाड़ी संख्या 04728, दिल्ली-श्रीगंगानगर 19 जून से आगामी आदेश तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्र्रतिदिन संचालित होगी।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें