साइबर ठगों से खाकी भी सुरक्षित नहीं, सीआई की बनाई फर्जी आईडी

सोशल मीडिया पर भेजनी शुरू कर दी पोस्ट, सीआई को देना पड़ा स्पष्टीकरण 

 बीकानेर.

साइबर ठग आमजन के साथ-साथ अब पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को भी अपनी चपेट में लेने से बाज नहीं आ रहे। कुछ ऐसा ही मामला बीकानेर के एक पुलिस अधिकारी के साथ हुआ है। जानकारी के अनुसार व्यास कॉलोनी थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज की फेसबुक प्रोफाइल से मिलती-जुलती एक फेसबुक प्रोफाइल बनाकर लोगों को दोस्त बनाने शुरू कर दिए। जब इस मामले की भनक स्वयं सीआई अरविन्द भारद्वाज को लगी तो उन्होंने तुरन्त ही अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इस संबंध में अवगत करवाया।
सोशल मीडिया से भेजा संदेश 

सीआई अरविन्द भारद्वाज ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल से मिलती-जुलती प्रोफाइल से सावधान रहने की नसीहत अपने सोशल मीडिया से संदेश भेजकर अपने दोस्तों को रिश्तेदारों को दी। भारद्वाज के अनुसार नकली प्रोफाइल बनाकर अज्ञात ठग किसी भी व्यक्ति को अपने झांसे में ले सकता है। इसलिए सावधानी बरती जाए। उल्लेखनीय है कि यह पहला मामला नहीं है जब किसी पुलिस कर्मी या अधिकारी की फेसबुक या अन्य सोशल साइट को हैक या उससे मिलती-जुलती प्रोफाइल तैयार की हो। इससे पहले भी साइबर ठग इस प्रकार की कारस्तानी कर चुके हैं। बीकानेर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में साइबर ठग आए दिन किसी न किसी को अपने जाल में फसाते ही है। सोशल मीडिया पर लगातार चेतावनी संदेश के बावजूद आमजन इन साइबर ठगों के चंगुल में फस ही जाते हैं।

क्या बरते सावधानी 

सोशल मीडिया का उपयोग करते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता है। अन्यथा आपको साइबर ठग या अपराधिक प्रवृति के लोग बेवकूफ बना सकते हैं। किसी भी सोशल मीडिया का उपयोग करते समय अवांछित या संदिग्ध प्रतीत होने वाले लिंक पर क्लिक नहीं करें। ऐसा करने से आपका मोबाइल या बैंक खाता हैक हो सकता है। किसी भी अनजान या जानकार भी अपने मोबाइल में आए ओटीपी नम्बरों को नहीं बताएं। हो सके तो अपने मोबाइल या कम्प्यूटर, लैपटॉप को नम्बर लॉक या पैटर्न लॉक रखें। ऐसा करने से अगर आपका कहीं मोबाइल गुम भी होता है तो शातिर दिमाग का व्यक्ति आपके मोबाइल का दुरूपयोग नहीं कर सकेगा। ध्यान रखें इन दिनों बैंक के अधिकारी बनकर लोगों के मोबाइल पर मोबाइल सत्यापन के नाम पर फोन आ रहे हैं। जबकि कोई भी बैंक मोबाइल या दस्तावेज सत्यापन के लिए उपभोक्ता को फोन नहीं करते। अगर आपके पास भी इस प्रकार के फोन आ रहे हैं तो तुरंत इसकी शिकायत या जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक के टोल फ्री नम्बर या संबंधित पुलिस थाने में जाकर कर सकते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ