नशे की लत ने बना दिया चोर, तीन आरोपी गिरफ्तार
व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने चोरी का किया खुलासा
बीकानेर.
नशे की तलब पूरी करने के लिए तीन युवा आरोपियों की ओर से पिछले दिनों की गई एक चोरी का खुलासा व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने किया है। तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब उनसे चोरी किए माल की बरामदगी होगी। व्यास कॉलोनी थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज ने बताया कि 23 मई को सागर निवासी हरिकिशन कुम्हार ने रिपोर्ट दी थी कि उसके गोदाम में रखा टेंट का सामान अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है।
शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं और अज्ञात चोरों को गिरफ्तार करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा ने एक स्पेशल टीम का गठन कर प्रकरण का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी और सूत्रों की मदद से चोरों का पता लगा लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तीनों लड़कों की उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच हैं। तीनों ही आरोपी नशा करने के आदी है।
नशे की खरीद के लिए बनाते थे प्लानिंग
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को जब नशे तलब होती तो वे कॉलोनियों और बस्तियों में सूने मकान और बाड़ों में रखे माल को चुराने की जुगत में लग जाते। इससे पहले वे टैक्सी से रेकी करते और घटना को अंजाम देते। गिरफ्तार आरोपी भागीरथ भाट, किशन उर्फ हरीकिशन तथा मनोज भाट उदासर के रहने वाले हैं।
उल्लेखनीय है कि बीकानेर में पिछले काफी वर्षों से युवाओं में नशे की प्रवृति बढ़ती जा रही है। यही कारण है अपराधिक घटनाओं में पकड़े जाने वाले अधिकतर युवा नशेड़ी प्रवृति के होते हैं।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें