कामाख्या मंदिर के दर्शन करने हुए आसान, चलेगी स्पेशल ट्रेन
कामाख्या से भगत की कोठी जोधपुर तक 18 से चलेगी ट्रेन
जयपुर/जोधपुर.
कामाख्या मंदिर के दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने कामाख्या से भगत की कोठी जोधपुर तक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 18 जून से चलने वाली इस ट्रेन का नियमित संचालन होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यि प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि इस ट्रेन के संचालन से बीकानेर मंडल के रेल यात्रियों को भी फायदा होगा। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 05624, कामाख्या भगत की कोठी-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 18 जून से प्रत्येक शुक्रवार को कामाख्या से 17.15 बजे रवाना होकर रविवार को 21.45 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05623, भगत की कोठी जोधपुर कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 22 जून से प्रत्येक मंगलवार को भगत की कोठी से 16.10 बजे रवाना होकर गुरुवार को 23.10 बजे कामाख्या पहुंचेगी। इस ट्रेन के मार्ग में रंगिया जं. बरपेटारोड, न्यू बोगई गांव, कोकराझार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कुचविहार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, नौगछिया, खगरिया, बेगुसराय, न्यू बरौनी, पटना, आरा जं. बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी, शाहगंज जं. फैजाबाद जं. लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली जं., दिल्ली कैंट, गुडग़ांव, रेवाड़ी जं. बीकानेर मंडल के महेन्द्रगढ़, सतनाली, लोहारू, सादुलपुर जं.,चूरू, रतनगढ़ जं., सुजानगढ़, लाडनूं, डीडवाना, छोटी खाटू, डेगाना, मेड़ता रोड जं. व जोधपुर जंं. स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें