अजमेर: अनजान व्हाट्सएप वीडियो कॉल से कर रहे ब्लैकमेल, पढ़ें पूरी खबर
पुलिस ने आमजन को किया सचेत, शिकायत करने के लिए जारी किए नम्बर
अजमेर.
सोशल मीडिया पर अनजान वीडियो कॉल आपको साइबर ठगी का शिकार बना सकती है। राजस्थान के अजमेर जिला पुलिस ने इस प्रकार की ठगी से बचने के उपाय बताए हैं। पुलिस के अनुसार इन दिनों साइबर ठग व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कर भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।
अजमेर के जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा के अनुसार ठगों द्वारा लोगों को व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल किया जाता है। जैसे ही कॉल रिसीव होता है निर्वस्त्र अवस्था में महिला द्वारा वीडियो चैटिंग की जाती है। कुछ समय बाद ही महिला और पुरुष के बीच होने वाली चैटिंग की स्क्रीन रिकॉर्डर एप्लीकेशन से वीडियो बना ली जाती है। इसके बाद शुरू होता है ठगी का खेल। साइबर ठगी के इस खेल में पूरा गैंग काम कर रहा होता है, जो स्क्रीन रिकॉर्डिंग होने के बाद संबंधित व्यक्ति को भेजा जाकर उसे ब्लैकमेल किया जाता है। रुपयों की मांग की जाती है तथा नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती है।
कैसे बचें साइबर ठगों से
जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि इन दिनों व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक वीडियो भेज कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर साइबर ठग लोगों को ब्लैकमेल कर रहे हैं। इस प्रकार की ठगी से बचने के लिए व्हाट्सएप पर अनजान मोबाइल नंबर से आने वाले वीडियो कॉल को रिसीव ना करें। अपने निजी व्हाट्सएप डीपी और स्टेटस को शो माय कांटेक्ट ऑप्शन पर सेट करें। ताकि आपके स्टेटस अनजान व्यक्ति नहीं देख सके। उन्होंने बताया कि निजी फोटो, वीडियो अज्ञात व्यक्ति से शेयर ना करें। अगर आपके पास इस प्रकार के वीडियो कॉल आते हैं, आ चुके हैं तो आप अजमेर जिला पुलिस के दूरभाष नम्बर 0145-2629166 या व्हाट्सएप नम्बर 8764853802 पर अपनी शिकायत दर्ज करवाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस की मदद कर सकते हैं।
राजस्थान में बढ़ रहे प्रकरण
राजस्थान में पिछले कुछ वर्षों से सोशल मीडिया से ठगी के मामलों का राजस्थान पुलिस ने पर्दाफाश किया है। अधिकतर प्रकरणों में सोशल मीडिया से पहले दोस्ती तथा बाद में ठगी के मामले सामने आए हैं। राजस्थान पुलिस इस संबंध में बार-बार आमजन को ठगों से बचने के उपाय अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी कर बचने के उपाय भी बता रही है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें