जेल की सलाखों के पीछे छिपे बैठे थे तीन ठग; किसान से बोले ऑफिस आ जाओ 53 हजार के बदले 3 लाख रुपए देंगे, पुलिस ने पकड़ा तो खुले राज

नोखा पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर किया तीन आरोपियों को गिरफ्तार 

बीकानेर.

बीकानेर जिले की नोखा मंडी में ग्वार बेचकर लौट रहे एक किसान को लॉटरी का झांसा देकर तीन ठगों ने अपना शिकार बना लिया। आरोपियों ने किसान को 53 हजार के बदले 3 लाख रुपए देने का प्रलोभन दिया और किसान के 53 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। बीकानेर एसपी योगेश यादव की मॉनिटरिंग में नोखा पुलिस ने तीनों आरोपियों को सेंट्रल जेल से बतौर प्रोडक्शन वारंट गिरफ्तार कर किसान से ठगे 50 हजार रुपए भी बरामद कर लिए। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इनसे ठगी के और प्रकरणों का खुलासा भी हो सकता है। एसपी योगेश यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया की गई पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने इस प्रकार की ठगी पूर्व में भी की है। उन्होंने बताया कि जिले के झाड़ेली गांव के भंवर लाल मेघवाल ने नोखा थाने में रिपोर्ट दी थी कि 7 दिसंबर को उसने नोखा मंडी में ग्वार बेचा था, जिसकी उसे 60 हजार रुपए कीमत मिली। जब यह राशि लेकर वह मंडी से बाहर आया तो उसे मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग मिले, जिन्होंने उससे बीड़ी पीने के लिए माचिस मांगी थी। इस बीच आरोपियों ने उसे लॉटरी लगाने के लिए बोला। उसे बोला गया कि लॉटरी के पहले चरण में उसे एक हजार तथा दूसरे चरण में आठ सौ रुपए मिले हैं। इस बीच एक आरोपी ने उसे बताया कि तीसरे चरण की लॉटरी में उसके चार लाख रुपए निकले हैं, जिसे लेने के लिए उसे ऑफिस आना होगा। आरोपियों ने बताया कि यह राशि उसे तभी मिलेगी, जब वह उन्हें पचास हजार रुपए देगा। आरोपियों ने किसान से पचास हजार रुपए लेने के बाद उसे चार लाख रुपए देेने के लिए कुछ दूरी पर स्थित अपने ऑफिस बुलाया। लेकिन जब किसान उसके बताए ठिकाने पर पहुंचा तो न तो वहां वे तीनों लोग मिले, जो उससे पचास हजार रुपए लेकर गए थे और न ही उसे कोई ऑफिस मिला। 


इन आरोपियों ने रची थी साजिश  

ठगी के आरोपियों की तलाश के लिए एसपी योगेश यादव ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार, सीओ नोखा नेमसिंह चौहान तथा नोखा सीआई ईश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। टीम में शामिल उच्चाधिकारियों ने वांछित आरोपी खैरथल जिला अलवर निवासी कुलभूषण शर्मा, खैरथल के ही वार्ड 21 निवासी प्रेम प्रकाश कुम्हार तथा तीसरे आरोपी अलवर के शालीमार निवासी पूर्णमल सिंधी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से ठगी किए गए पचास हजार रुपए भी बरामद कर लिए। टीम में सहायक उप निरीक्षक श्रवण कुमार, हैड कांस्टेबल खेताराम, शेरसिंह तथा कांस्टेबल भैरूदान का विशेष सहयोग रहा। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ