राजस्थान: 53 लाख बच्चे होंगे वैक्सीनेट, इम्युनिटी पावर बढ़ेगा, कोरोना और ओमिक्रॉन को मात दे सकेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की थी घोषणा, 3 जनवरी से पूरे देश में लागू होगा
जयपुर/बीकानेर.
राजस्थान के करीब 53 लाख बच्चों को 3 जनवरी से वैक्सीन लगाई जाएगी। वहीं 10 जनवरी से 60 से अधिक उम्र के लोगों को तीसरी डोज लगनी शुरू होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा के बाद पूरे देश में इसे 3 जनवरी से प्रभावी कर दिया जाएगा। जिन बच्चों की उम्र 15 से 18 वर्ष के बीच है, उन्हें वैक्सीनेशन के लिए एक जनवरी से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया वहीं रहेगी जो पूर्व में वैक्सीनेशन के लिए थी। राजस्थान के हैल्थ डिपार्टमेंट ने प्रदेश के 33 जिला मुख्यालयों पर वैक्सीनेशन कार्य को प्रभावी बनाने के लिए जिला कलेक्टरों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। बच्चों को वैक्सीन लगने का फायदा यह होगा कि उनकी इम्युनिटी पावर बढ़ेगी, जिससे वह कोरोना और ओमिक्रॉन जैसे खतरनाक वायरस का भी मुकाबला कर सकेंगे।
कहां कितने बच्चों को लगेगी वैक्सीन
केंद्र व राज्य सरकार ने वर्ष 2011 की जनसंख्या को आधार मानते हुए वर्ष 2021 की अनुमानित जनसंख्या का आंकड़ा निकाला है। इस आंकड़े के अनुसार प्रदेश के जयपुर शहर में सबसे अधिक बच्चों की संख्या करीब 5 लाख 31 हजार है। वहीं अजमेर में एक लाख 89 हजार, अलवर में 2 लाख 92 हजार, बांसवाड़ा में एक लाख 32 हजार, बारां में 97 हजार, बाड़मेर में एक लाख 87 हजार, भीलवाड़ा में एक लाख 73 हजार, बीकानेर में एक लाख 77 हजार, बूंदी में करीब 90 हजार, चित्तौडग़ढ़ में एक लाख 5 हजार, चूरू में एक लाख 61 हजार, दौसा में एक लाख 37 हजार, धोलपुर में एक लाख 2 हजार, डूंगरपुर में एक लाख 3 हजार, श्रीगंगानगर में एक लाख 49 हजार, हनुमानगढ़ एक लाख 38 हजार, जयपुर प्रथम 3 लाख 20 हजार, जयपुर द्वितीय 2 लाख 10 हजार, जैसलमेर 45 हजार 600, जालौर एक लाख, 41 हजार, झुंझूनूं एक लाख 81 हजार, जोधपुर में 2 लाख 77 हजार, करौली में एक लाख 18 हजार, कोटा में एक लाख 54 हजार, नागौर में 2 लाख 66 हजार, पाली में एक लाख 60 हजार, प्रतापगढ़ में 60826, राजसमंद में 83733, सवाई माधोपुर में 106663, सीकर में 231657, सिरोही में 78551, टोंक में 115042 तथा उदयपुर में 515298 बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें