दो महीने में 80 पॉजिटिव, नोखा और बीकानेर में फिर पांच पेशेंट रिपोर्ट
कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी
बीकानेर.
बीकानेर जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ रहा है। बीकानेर में पिछले दो महीने में 80 पॉजिटिव मिल चुके हैं। मंगलवार को बीकानेर जिले में पांच नए मरीज रिपोर्ट हुए हैं। इसमें दो पेशेंट बीकानेर और तीन नोखा के हैं। बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि बीकानेर की जिला हॉस्पिटल के एक डॉक्टर और मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी एक युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं नोखा के ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. श्याम बजाज ने बताया कि नोखा में मंगलवार को दो और रायसर गांव में एक बजुर्ग पेशेंट की पहचान कोरोना संक्रमित के रूप में हुई है। तीनों मरीज होम आइसोलेट है। उल्लेखनीय है कि बीकानेर जिले में डेंगे के बाद अब कोरोना वायरस ने जोर पकडऩा शुरू कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि जिले में कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने के बावजूद सरकारी तंत्र कोरोना को कंट्रोल करने के नाम पर महज खानापूर्ति कर रहा है। जिले के अधिकतर लोग अब मास्क की अनदेखी करने लगे हैं। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग तो अब बिल्कुल भी नहीं रहा।
स्टूडेंट का बढ़ रहा ग्राफ
तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण बीच अब स्टूडेंट भी कोरोन की चपेट में आने लगे हैं। इसके पीछे की मुख्य वजह स्कूल कॉलेजों पूरी क्षमता के साथ खुलना माना जा रहा है। पिछले दो महीने में कोरोना की चपेट में दस से अधिक स्टूडेंट आ चुके हैं। इन सभी की उम्र 18 वर्ष से कम थी। जयपुर में भी कोरोना तेजी के साथ फैल रहा है। पिछले दिनों कांग्रेस और एक अन्य समाज की महारैली में शामिल होकर बीकानेर लौटे पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भी कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें