हेल्थ अपडेट: बीकानेर में मां-बेटा कोरोना पॉजिटिव, बेटे को हो चुका है डेंगू

छह व्यक्तियों ने कोरोना को दी मात, रिकवर होकर काम पर लौटे 

बीकानेर. 

बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव मरीज अपनी बढ़त बना रहे हैं। बुधवार को व्यास कॉलोनी में रहने वाले एक मां-बेटे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिस 17 वर्षीय लड़के को कोरोना हुआ है वह कुछ दिन पूर्व की डेंगू संक्रमण से पीडि़त था। वहीं युवक की मां के दोनों टीके लगे होने के बावजूद वह कोविड पॉजिटिव हो गई। हैरत की बात यह है कि 55 वर्षीय महिला एक सरकारी स्कूल की टीचर है। हालांकि वह कुछ दिन से स्कूल नहीं जा रही थी। महिला की पोस्टिंग मालासर गांव में बताई जा रही है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा के अनुसार कोरोना गाइडलाइन के अनुसार जिस स्कूल या संस्थान का कार्मिक कोविड पॉजिटिव आता है उस स्कूल के संबंधित कक्षा-कक्ष को दस दिन के लिए बंद कर दिया जाता है। अब सवाल यह उठता है कि संबंधित महिला टीचर प्रत्येक कक्षा-कक्ष में बच्चों को पढ़ाने के लिए जाती थी, ऐसे में स्कूल में कक्षा-कक्ष को बंद करने की क्या व्यवस्था रहेगी यह अभी तक तय नहीं हो पाया है। 


डेंगू से बाहर निकला तो कोरोना ने जकड़ लिया 

व्यास कॉलोनी में रहने वाले कोविड पॉजिटिव मां-बेटे में से बेटे को कोरोना से पहले डेंगू हो चुका है। वह कुछ दिन पूर्व ही डेंगू संक्रमण से ठीक हुआ था। हेल्थ डिपार्टमेंट अब दोनों मरीजों के संक्रमित होने के कारणों की तलाश कर रहा है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि संबंधित महिला और उसके बेटे के  संपर्क में आने वाले सभी लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब जिले में 11 कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव केस रह गए हैं। 

06 रिकवर हुए, काम पर लौटेंगे 

कोरोना संक्रमण के फैलते दायरे के बीच छह कोरोना पॉजिटिव मरीज रिकवर भी हुए हैं। वे अब जल्द ही काम पर लौट सकेंगे। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा के अनुसार मंगलवार को हुए रिपीट टेस्ट में छह मरीज कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव हो चुके हैं। पिछले दो माह में पचास से अधिक मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव हो चुकी है। इसमें एक बीकानेर और एक श्रीगंगानगर जिले में रहने वाली दो महिलाओं की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। 


स्कूल के एक भाग को करवाया बंद 

मंगलवार को जस्सूसर गेट क्षेत्र की एक प्राइवेट स्कूल के विद्यार्थी को कोरोना होने के बाद वह जिस स्कूल में पढ़ता था, उसके एक हिस्से को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। यह पहल स्कूल प्रबंधन ने स्वयं की समझदारी और विवेक के साथ की। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि 15 वर्षीय कोविड पॉजिटिव स्टूडेंट की स्थिति सामान्य है। वह अपने घर पर ही कोरोना का इलाज ले रहा है। संबंधित स्टूडेंट ने अपनी आरटीपीसीआर रिपोर्ट सोमवार को करवाई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके परिजनों की भी आरटीपीसीआर रिपोर्ट करवाई गई, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को आएगी। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ