तीन दिन पहले गोवा की सैर कर लौटे डॉक्टर को कोरोना
बीकानेर.
शहर में कोरोना मरीजों की संख्या कम होने की बजाय दिनों-दिन बढ़ रही है। पिछले दो दिनों में बीकानेर में १९ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो चुकी है। गुरुवार को सात कोविड पॉजिटिव मिलने के बाद जब हैल्थ डिपार्टमेंट ने पॉजिटिव मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली तो हैरान करने वाले कारण सामने आए। बीकानेर के जिस डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, वह कुछ दिन पूर्व ही गोवा की सैर कर लौटा था। इसी प्रकार एक महिला और शेष पांच मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा के अनुसार जिन मरीजों की पहचान कोविड पॉजिटिव के रूप में हुई है, उनके घरों के आगे कोविड पॉजिटिव की रिपोर्ट चस्पा कर दी है। वहीं संबंधित मरीजों के घर कोविड मेडिसिन पहुंचा दी है।
कहां कहां मिले मरीज
गुरुवार को पवनपुरी में रहने वाले 40 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है उसकी महाराष्ट्र में ऑटो मोबाइल की शॉप है। वहीं करणी नगर में रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। इंजीनियर बंगलुरू में जॉब करता है। तीसरा पेशेंट श्रीडूंगरगढ़ के आडसर में राशन की दुकान चलाता है। बताया जा रहा है कि बीकानेर के एक डॉक्टर ने पिछले दिनों गोवा की सैर की थी, वापस लौटकर कोविड जांच करवाई तो रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। वहीं एक अन्य महिला और दो पुरुषों के भी कोविड पॉजिटिव होने की रिपोर्ट निकल कर आई है। ज्ञात हो कि एक दिन पहले ही बुधवार को ही बीकानेर शहर में कोरोना के 12 मरीज डिटेन हुए थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें