दस दिन में 1017 पेशेंट्स रिपोर्ट, आज फिर मिले 302 नए पॉजिटिव

पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा दिनों-दिन रिकॉर्ड तोड़ रहा है 

बीकानेर.

बीकानेर में फैले कोरोना स्प्रेड के बाद अब पॉजिटिव पेशेंट्स का आंकड़ा सैकड़ों में पहुंच चुका है। मंगलवार को रिपोर्ट हुए 302 पशेंट्स ने हेल्थ डिपार्टमेंट और जिला प्रशासन की नींद उड़ा दी। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने अपने दल-बल के साथ सिटी राउण्ड किया। वहीं सीएमएचओ की टीम ने पॉजिटिव आए पेशेंट्स की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालते दिखा। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा के अनुसार कोविड पॉजिटिव मरीजों से एक-दूसरे में स्प्रेड नहीं हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसके बावजूद दिनों-दिन पॉजिटिव पेशेंट्स की संख्या में बढ़ोतरी ही हो रही है। सीएमएचओ बीएल मीणा के अनुसार तीसरी लहर का प्रकोप शुरू हो चुका है, ऐसे में सभी लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की पालना को अनदेखा करने वाले लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा बना हुआ है। 


दस दिन में यूं बढ़ता गया आंकड़ा 

बीकानेर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ों को देखें तो पिछले दस दिन में यह दिनों-दिन बढ़त के  साथ सामने आ रहा है। एक जनवरी को जहां महज 4 मरीज रिपोर्ट हुए थे। वहीं 2 जनवरी को चार, 3 जनवरी को 4 मरीजों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई थी। इसके बाद तो मानों शहर में कोरोना का विस्फोट हो गया। पांच जनवरी को एक साथ 62, छह को 130, सात को 165, आठ को 194, नौ को 218 तथा 10 जनवरी को एक साथ 193 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पहचान हुई थी। वहीं 11 जनवरी को मेडिकल कॉलेज से मिली रिपोर्ट में यह आंकड़े ने तो पिछले छह माह के रिकॉर्ड को ही तोड़ दिया। मंगलवार को एक साथ 302 मरीज कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं। बीकानेर जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के बाद अब स्थिति बहुत ही विकट होती दिख रही है। 

तैयारियों में जुटे डॉक्टर 

शहर में अचानक हो रही कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या के बाद जिला प्रशासन के साथ-साथ पीबीएम हॉस्पिटल प्रशासन ने भी तैयारियां करनी शुरू कर दी है। पीबीएम हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. परमेंद्र सिरोही ने मीडिया को बताया कि एमसीएच विंग में कोविड मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। जहां २४ घंटे डॉक्टरों की टीम भर्ती मरीजों को उपचार दे रहे हैं। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ