आज 15+ के 15 हजार बच्चों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य, 141 होंगे वैक्सीनेशन सेंटर
बीकानेर.
15+ उम्र के बच्चों को वैक्सीनेट करने के लिए बुधवार को शहर एवं गावों के 141 वैक्सीनेशन सेंटर पर बच्चों को वैक्सीनेट किया जाएगा। बुधवार को करीब 14860 बच्चों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य है, इन बच्चों के लिए सीएमएचओ टीम ने मंगलवार को ही शहरी एवं ग्रामीण एरिया में वैक्सीन की डोज उपलब्ध करवा दी थी। आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि अब तक जिले में करीब 74 हजार बच्चों को वैक्सीनेट किया जा चुका है। जबकि वैक्सीन योग्य बच्चों की संख्या करीब पौने दो लाख है। डॉ. गुप्ता ने बताया कि बीकानेर शहर, बीकानेर ग्रामीण, खाजूवाला, श्रीकोलायत, लूणकरणसर, नोखा तथा श्रीडूंगरगढ़ के कुल 323 वैक्सीनेशन केंद्रों में से 141 केंद्रों पर बच्चों के लिए भी वैक्सीन उपलब्ध रहेगी। बच्चों को केवल पहली डोज को-वैक्सीन की लगाई जाएगी।
18 प्लस के 37680 लोगों को लगेगा टीका
बच्चों के साथ-साथ बुधवार को 18+ युवाओं और इससे ऊपर आयु वर्ग के वैक्सीन लगाई जाएगी। आरसीएचओ डॉ. राजेश कुमार गुप्ता के अनुसार 18 प्लस आयु वर्ग के लिए 37680 वैक्सीन की डोज उपलब्ध करवाई गई है। जिन्हें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के वैक्सीनेशन सेंटर पर लगाया जाएगा।
बीकानेर में वैक्सीनेशन पर एक नजर
आयु वैक्सीनेट
60 + आयु वर्ग - 413799
45-60+ आयु वर्ग - 656097
18-44+ आयु वर्ग - 1799036
15-17+ आयु वर्ग - 74847
बच्चों को केवल सिंगल डोज लगी है।
कोरोना की राजस्थान में स्थिति
राजस्थान में अचानक बढ़े कोरोना स्प्रेड के बाद अब एक्टिव केस की संख्या 25088 हो चुकी है। वहीं रिकवर्ड होने वाले मरीजों की संख्या पहली और दूसरी को मिलाकर उनकी संख्या करीब 982272 हो चुकी है। इसी प्रकार अगर पूरे भारत में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बात की जाए तो उनकी संख्या 821446 है।
खतरा लगातार बढ़ रहा है
कोरोना संक्रमण वर्तमान में पूरे भारत में लगातार बढ़ रहा है। बीकानेर जिले की बात की जाए तो यहां मंगलवार को ही 302 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। अब जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 1257 हो चुकी है। मंगलवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की पॉजिटिविटी दर 13.90 थी, जबकि सोमवार को यह 25.66 के आंकड़े को छू गई थी। पीबीएम हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. परमेंद्र सिरोही की मानें तो कोरोना स्प्रेड बढऩे के बाद हॉस्पिटल प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है। मरीजों की सुविधा के लिए आईसीयू बेड के साथ-साथ ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई है, ताकि भर्ती मरीजों की संख्या बढऩे पर उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें