ALERT: ओमिक्रोन वैरियंट को हल्के में न लें, जाने लक्षण एवं बचाव के टिप्स
सर्दी-जुकाम से मिलते-जुलते लक्षण से कन्फ्युज हुए मरीज, जांच करवाने पर होता है खुलासा
जयपुर/बीकानेर.
कोरोना के तेजी से स्प्रेड करने वाले वैरियंट ओमिक्रोन को हल्के में लेने वाले मरीजों को अलर्ट रहने की जरूरत है। वर्ष 2020 की शुरुआत में आए कोरोना वायरस ने अब तक लाखों लोगों की जान ले ली है। कोरोना के नए-नए वैरियंट सामने आ रहे हैं। इसके बावजूद लोग इसे लेकर अभी भी गंभीर नहीं है। सर्दी-जुकाम और वायरल बुखार के लक्षण समझकर लोग अभी भी गलती कर रहे हैं। पिछले कुछ दिन से जो लोग सर्दी-जुकाम की दवाइयां लेकर काम चला रहे थे, उनकी कोरोना जांच पॉजिटिव आई है। असल में ओमिक्रोन वैरियंट के लक्षण भी वायरल डिजीज से मिलते-जुलते होते हैं। ऐसे में मरीज वायरल कुछ दिन तो वायरल डिजीज की दवाइयां खाता है, लेकिन जब उससे ठीक नहीं होता तो कोरोना की जांच करवाता है।
खतरनाक नहीं, लेकिन सतर्कता जरूरी
कोरोना की तीसरी लहर में बदले कोरोना के वैरियंट को लेकर सावधानी और सतर्कता जरूरी है। भले ही कोरोनावायरस का नया वैरियंट पहले की तुलना में काफी लोगों के लिए उतना खतरनाक नहीं है, जितना पहली और दूसरी लहर में डेल्टा वैरियंट था। जो लोग गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, उन्हें ज्यादा सावधानी रखने की जरूरत है।
ओमिक्रोन के लक्षण और बचाव
ओमिक्रोन से संक्रमित व्यक्ति में आम सर्दी जुखाम जैसे गले में खराश, नाक बहना, सिर दर्द होना जैसे लक्षण देखे जाते हैं। इसी प्रकार शरीर में अधिक थकान के साथ कमजोरी महसूस होना, बुखार आ जाना, पसीना ज्यादा आना, सूखी खांसी की समस्या सरीखे लक्षण देखने को मिलते हैं। ओमिक्रोन के लक्षण दिखाई देने पर इसका इलाज करवाएं और खुद को आइसोलेट कर लें। घर में और संपर्क में आए लोगों को तुरंत सूचित करें और जांच करवाने के लिए कहें। स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें और फिर फिजिशियन से संपर्क में रहे। वैक्सीन की दोनों डोज जरूर लगवाएं और घर के सभी सदस्यों को वैक्सीन लगवाने के लिए कहें। बिना मास्क लगाए घर से बाहर कभी न निकले, साथ ही भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचने की कोशिश करें। यहां तक की ज्यादा जरूरी नहीं होने तक बस और ट्रेन में सफर करने से भी बचें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें