बीकानेर: कोरोना के 91 नए पॉजिटिव केस, पॉजिटिविटी 4.82 फीसदी हुई

एमसीएच में भर्ती एक कोविड पॉजिटिव पेशेंट की मौत 

बीकानेर.

बीकानेर में कोरोना की रफ्तार अब धीमे पडऩे लगी है। बुधवार को मात्र 91 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं 81 कोविड पॉजिटिव पेशेंट्स की रिपोर्ट पॉजिटिव से निगेटिव भी हुई है। जिले में अब कोविड पॉजिटिव के एक्टिव केस की संख्या 839 रह गई है। वहीं होम आइसोलेट पेशेंट्स 805 है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा के अनुसार बीकानेर जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मामले धीरे-धीरे कम होते दिखाई पड़ रहे हैं। हालांकि कोविड गाइडलाइन के अनुसार कोरोना वायरस को किसी भी हाल में हल्के में नहीं लिया जा रहा है। बुधवार को एमसीएच विंग में भर्ती एक पचास वर्षीय कोविड पॉजिटिव पेशेंट की मौत भी हुई है। बताया जाता है कि मृतक क्रोनिक डिजीज की बीमारी से लंबे समय से पीडि़त था। अब तक बीकानेर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 16 हो चुकी है। 


7000 हुए कोविड पॉजिटिव 

जनवरी महीने में कोरोना पॉजिटिव हुए मामलों पर नजर डालें तो पॉजिटिव पेशेंट्स की संख्या 7040 है। जबकि जनवरी 2021 में कोविड पॉजिटिव पेशेंट्स की संख्या मात्र 62 ही थी। हालांकि पिछले वर्ष कोरोना का पीक अप्रेल और मई में रहा था। जब अप्रेल में 12030 तथा मई में 14532 कोविड पॉजिटिव पेशेंट्स रिपोर्ट हुए थे। इन दो महीनों में कोरोना से मरने वाले पेशेंट्स की संख्या भी सबसे अधिक थी। अप्रेल में अप्रेल में 70 तथा मई में 257 मौतें कोरोना के कारण रिकॉर्ड हुई है। जबकि चालू वर्ष में अब तक मृतकों की संख्या 16 ही है। बुधवार को कोविड रिपोर्ट मिलने के बाद जिले में कोविड पॉजिटिविटी 4.82 फीसदी हो गई है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ