विधायक सिद्धि कुमारी को कोरोना, विधानसभा नहीं बैठ सकेंगी

बीकानेर के पूर्व विधानसभा की है विधायक 

बीकानेर. 

विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने वाली विधायक सिद्धि कुमारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। उन्होंने बुखार की शिकायत के बाद कोरोना जांच करवाई थी। विधायक सिद्धि कुमारी की जब तक कोविड रिपोर्ट निगेटिव नहीं हो जाती तब तक वे विधानसभा में नहीं बैठ सकेंगी। उल्लेखनीय है कि विधानसभा सत्र के चलते प्रदेश के सभी विधायक इन दिनों विधानसभा में अपने-अपने क्षेत्र के मुददे उठा रहे हैं। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा के अनुसार विधायक सिद्धि कुमारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पहले ही वे होम आइसोलेट हो चुकी थी। बुखार की शिकायत के बाद कोरोना की दो रिपोर्ट करवाई थी, लेकिन दूसरी रिपोर्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 


दादी भी हो चुकी है पॉजिटिव 

विधायक सिद्धि कुमारी से पूर्व उनकी दादी एवं पूर्व राजमाता सुशीला कुमारी भी कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना पॉजिटिव हो चुकी हैं। हालांकि कोरोना पीक के बावजूद अप्रेल 2021 में उनकी दादी सुशील कुमारी की स्थिति सामान्य बनी रही। उनकी मजबूत स्टेमिना के चलते उन्हें सांस की परेशानियों से सामना नहीं करना पड़ा था। रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद पूर्व राजमाता सुशीला कुमारी घर लौट आई थी। 

29 फिर कोरोना संक्रमित मिले 

सोमवार को बीकानेर जिले में 29 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। रविवार को जिले में 911 लोगों की कोरोना जांच की गई थी, जिसमें नए कोविड पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उन्हें होम आइसोलेट किया गया। सोमवार को ही एक मरीज की पीबीएम हॉस्पिअल की एमसीएच विंग में मौत भी हुई है। कोरोना संक्रमित 66 वर्षीय मृतक को पिछले दिनों कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एमसीएच विंग में भर्ती करवाया था। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ