टारगेट किलिंग; कश्मीर में फिर पलायन शुरू, 26 दिन में 10 लोगों की हत्या

आतंकवादियों ने बैंक मैनेजर को भी बनाया निशाना 

जयपुर.

जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग के चलते आतंकवादियों ने बीते 26 दिन में 10 लोगों की हत्या कर दी है। यहां दो दिन पहले ही एक बैंक मैनेजर और दो मजदूरों की हत्या हुई है। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सक्रिय हुई आतंकवादी गतिविधियों को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने अधिकारियों की अहम बैठक ली है। उधर लगातार लोगों को निशाना बनाकर की जाने वाली हत्या के विरोध में कश्मीरी पंडि़तों ने एक बार फिर सामूहिक पलायन की घोषणा कर दी है। इससे कश्मीर में पंडि़तों ने खीर भवानी मेले का भी बहिष्कार कर दिया है। 



कश्मीर में हो रही हत्याओं के बाद अब राजनीतिक सरगर्मियां भी बढ़ती दिखाई दे रही है। बीएमसी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भी जम्मू-कश्मीर में आए दिन निर्दोष लोगों की हत्यारों पर रोष जाहिर करते हुए केंद्र सरकार से दोषी तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की अपील की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट में लिखा कि हाल ही में राजस्थान के निवासी बैंक मैनेजर की हत्या पर चिंता जाहिर करते हुए इसे दुखद बताया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में एक्टर अंबरीन भट की हत्या कर दी थी। इसके बाद से ही वहां की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां लश्कर आतंकियों की तलाश में जुटी है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीकानेर मंडी में हंगामा: मूंगफली खरीद पर किसानों और कारोबारियों में तकरार

राजस्थान: मिलावटी मसाले बेचने वालों की अब खैर नहीं, 71 सैंपल लिए, 12 हजार किलो से ज्यादा मसाले सीज किए

महाकुम्भ प्रयागराज में बीकानेर श्रद्धालुओं की जलयात्रा और त्रिवेणी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ